15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: हजारीबाग के टीचर्स की सूची में भारी गड़बड़ी, लिस्ट में मृत शिक्षिका का नाम भी शामिल

हजारीबाग में चार महीने बाद शिक्षक युक्तिकरण (करीब 30 विद्यार्थी पर एक शिक्षक रखने) की जारी लिस्ट में गड़बड़ी देखी गयी. इस लिस्ट में मृत शिक्षिका का नाम भी शामिल है. जिला प्रशासन की एनआईसी वेबसाइट पर तीन जनवरी को लिस्ट जारी हुई.

Jharkhand News: सरकारी प्रारंभिक स्कूल (कक्षा एक से आठवीं तक) में शिक्षक युक्तिकरण (लगभग 30 विद्यार्थी पर एक शिक्षक रखने) की सूची चार महीने बाद जिला प्रशासन की एनआईसी वेबसाइट पर तीन जनवरी, 2023 को जारी हुई. इस लिस्ट में इसमें भारी गड़बड़ी है. 238 लिस्ट में हजारीबाग के सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मुकुदगंज की शिक्षिका ग्लोरिया टोप्पो का नाम है. बताया जा रहा है कि शिक्षिका ग्लोरिया टोप्पो की मृत्यु डेढ़ महीने पहले हो गई है. वहीं, 20 दिनों बाद इसी जनवरी महीने में सेवानिवृत्त होने वाले दीपिका खाखा, रुस्तम अली, अगस्टिन तिर्की, बालेश्वर राणा अन्य कई शिक्षक शिक्षिकाएं को सूची में शामिल किया गया है. इसके अलावा भी कुछ शिक्षक संगठनों ने जारी सूची में कई गलती उजागर किये हैं. इसमें केवल सरकारी शिक्षक को शामिल किया गया है. जबकि विद्यार्थियों की गिनती में सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) को भी लिया गया है.

हजारीबाग के 50 स्कूल पारा शिक्षकों के भरोसे

जिले में लगभग 50 प्रारंभिक ऐसे विद्यालय हैं जो सिर्फ पारा शिक्षकों के भरोसे संचालित है. वहां लंबे समय से सरकारी शिक्षक लगभग नहीं है. एक शिक्षक ने बताया कि कटकमसांडी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांड में जूनियर शिक्षक सीनियर कक्षा एक से 10वीं के विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं. युक्तिकरण सूची में उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांड को मध्य विद्यालय दिखाया गया है.

शिक्षक संगठनों ने जतायी आपत्ति

डीएसई कार्यालय की ओर से जारी सूची के बाद कुछ शिक्षक संगठनों ने इस पर घोर आपत्ति जतायी है. इससे डीएसई एवं शिक्षक संगठनों के बीच विवाद बढ़ा है. इसको लेकर डीएसई एवं शिक्षक संगठन आमने-सामने आ गए हैं. इस संबंध में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि डीएसई मनचाहा तरीके से काम करने में जुटे हैं. सूची जारी करने से पहले शिक्षक संगठनों से आपत्ति लिया गया था. डीएसई ने आपत्ति का बगैर निराकरण किये फाइनल सूची जारी कर विवाद को बढ़ाया है. सूची में मृत शिक्षिका का नाम है. शिक्षक संगठनों के साथ हुई बैठक में तय बातों पर डीएसई ने ध्यान नहीं दिया है. शिक्षक एवं शिक्षक संगठनों के साथ धोखा है. डीएसई की कथनी और करनी में आसमान और जमीन का फर्क है. संगठन की ओर से डीएसई की शिकायत पहले डीसी फिर आयुक्त से करने का निर्णय लिया गया है.

Also Read: Jharkhand News: हजारीबाग के 1469 सरकारी स्कूलों में MDM राशन के रख-रखाव से टीचर्स को मिलेगी राहत

शिक्षक संगठनों की शिकायत का होगा निराकरण : डीएसई, हजारीबाग

इस संबंध में डीएसई, हजारीबाग संतोष गुप्ता ने कहा कि करीब चार महीने की लंबी प्रक्रिया पूरी करने के बाद तीन जनवरी को एनआईसी के वेबसाइट पर युक्तिकरण सूची जारी हुआ है. इसमें विभिन्न शिक्षक संगठनों की ओर से मिल रही शिकायत का निराकरण होगा. वहीं, बहुत जल्द स्कूलों में शिक्षकों की युक्तिकरण का इंप्लीमेंट कराया जायेगा. युक्तिकरण की कार्रवाई कुछ शिक्षक संगठनों के मांग के अनुसार किया गया है. कार्यालय कर्मियों की ओर से इसमें हुई गलती पर सुधार किया जायेगा.

रिपोर्ट : आरिफ, हजारीबाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें