झारखंड के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, पेंशन संबंधी ये कार्य होगा 15 दिनों के अंदर
आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर तीन दिनों के अंदर इसकी जानकारी संबंधित व्यक्ति को देने को कहा गया है. अनुकंपा पर नियुक्ति को लेकर दिये गये आवेदन पर सात दिनों के अंदर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है.
राज्य में प्रमंडल से लेकर जिला व प्रखंड स्तर तक के कार्यालयों में अब शिक्षकों का काम तय समय पर होगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार, अब शिक्षकों के पेंशन/सेवानिवृत्ति लाभ से संबंधित कार्य 15 दिनों के अंदर करना होगा.
आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर तीन दिनों के अंदर इसकी जानकारी संबंधित व्यक्ति को देने को कहा गया है. पारिवारिक पेंशन संबंधित मामलों को 30 दिनों के अंदर, अनुकंपा पर नियुक्ति को लेकर दिये गये आवेदन पर सात दिनों के अंदर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है. न्यायालय से संबंधित मामलों में तीन दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है. अब शिक्षा कार्यालयों में सेवा पुस्तिका अपडेट करने का कार्य भी संबंधित पदाधिकारी को तय समय में करना होगा.
इसके लिए 15 दिन का समय निर्धारित किया गया है. राज्य में शिक्षकों की वर्षों से लंबित प्रोन्नति भी अब जल्द मिलने की संभावना है. प्रोन्नति के लिए एक माह का समय निर्धारित किया गया है. तय समय में कार्य नहीं होने पर संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.