रांची : राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के 12978 पद रिक्त हैं. राज्य में पिछले तीन वर्ष से शिक्षक नियुक्ति नियमावली बनाने की प्रक्रिया चल रही है. इस कारण नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है. वहीं, दूसरी ओर अभ्यर्थी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
राज्य गठन के बाद से अब तक आठ बार प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली में बदलाव किया जा चुका है. वहीं, तीन बार शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. राज्य गठन के बाद पहली बार वर्ष 2002 में झारखंड में शिक्षक नियुक्ति नियमावली बनायी गयी. राज्य में अब तक प्राथमिक व मध्य विद्यालय में लगभग 28 हजार स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति हुई है.
वर्ष 2004 में लगभग 10 हजार व 2008 में 491 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. वर्ष 2015-2016 में लगभग 16 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की गयी. इसके बाद वर्ष 2015-16 में लिये गये आवेदन के आधार पर ही वर्ष 2019 में लगभग 1200 शिक्षकों की नियुक्ति हुई.
वर्ष 2016 में शिक्षक पात्रता परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को लेकर राज्य के 20 से अधिक विधायकों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है. विधायकों ने प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू करने का आग्रह किया है.
वर्ष 2016 में हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा में लगभग 50 हजार अभ्यर्थी सफल हुए थे. इन अभ्यर्थियों को अब तक एक भी नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर नहीं मिला है. अभ्यर्थी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति की पिछली नियमावली वर्ष 2012 में बनायी गयी थी, जिसमें वर्ष 2015 में संशोधन किया गया था. इस नियमावली के आधार पर वर्ष 2015-16 में लगभग 16 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई .इसके बाद नयी नियमावली बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई, जो पिछले तीन वर्ष से चल रही है.
posted by : sameer oraon