झारखंड : स्वतंत्रता दिवस पर राजमहल में शिक्षकों ने किया आपत्तिजनक गाने पर डांस, ग्रामीणों ने किया विरोध

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झारखंड के राजमहल में आपत्तिजनक गानों पर शिक्षकों के डांस का वीडियो सामने आया है. जिसेक बाद ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और इस मामले की जानकारी अनुमंडल एवं जिला के पदाधिकारी को दी गई.

By Nutan kumari | August 16, 2023 1:34 PM

साहिबगंज, सुनील तिवारी : साहिबगंज जिले के राजमहल प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामनगर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आपत्तिजनक गानों पर शिक्षकों के डांस का मामला प्रकाश में आया है. बुधवार को स्थानीय अभिभावक एवं ग्रामीणों ने विद्यालय के शिक्षकों पर आरोप लगाया है कि विद्यालय की छात्राओं के साथ आपत्तिजनक गानों पर शिक्षकों ने डांस किया है. जिसेक बाद ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. पंचायत के जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल प्रधानाध्याक से वार्ता की है. छात्रों के साथ आपत्तिजनक गानों पर शिक्षक के द्वारा किए गए डांस का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करती है.

ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत अनुमंडल एवं जिला के पदाधिकारी को भी की गई है. इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो मोजाहिद आलम ने कहा कि भोजपुरी गाना बजते ही कुछ सेकंड में उन्होंने गाना को बंद करवा दिया था. शिक्षकों द्वारा डांस करने का वीडियो उन्हें व्हाट्सएप पर मिला है. शिक्षकों ने ऐसी घटना दोबारा नहीं होने का आश्वासन दिया है. इस संबंध में एसडीओ रौशन कुमार साह ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत मिलते ही मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: साहिबगंज में सिदो-कान्हू की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास, ग्रामीणों ने दो लोगों को बनाया बंधक

Next Article

Exit mobile version