धनबाद: सरायढेला थाना क्षेत्र के एक बड़े स्कूल की शिक्षिका बच्चों को फीस के लिए प्रताड़ित कर रही है. शिक्षिका क्लास में बच्चों को कह रही है कि दुर्गापूजा में नया कपड़ा मत खरीदो. पहले स्कूल की फीस जमा करो. उसके बाद जो पैसा बचेगा, उसी से कपड़ा खरीदना. इसे लेकर स्कूल के कई बच्चे टेंशन में है जबकि उनकी पिछली फीस जमा है और सितंबर माह की फीस ही बकाया है.
ऐसे में स्कूल से घर आने के बाद बच्चे खाना नहीं खा रहे हैं और अपने परिजन को एक माह की फीस जमा करने के लिए रो रहे हैं. परिजनों का कहना है कि फी बकाया है, बच्चों पर दवाब बनाना सही नहीं. परिजनों को सूचना देनी चाहिए. यदि बच्चे कुछ गलत कदम उठा लेंगे तो इसकी जवाबदेही किसकी होगी. ऐसी शिक्षिका पर कार्रवाई होनी चाहिए.
इसी स्कूल का दूसरा कारनामा देखिए, एक तरफ तो फीस के लिए बच्चों को प्रताड़ित किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर 11 वीं के स्टूडेंट जब सवाल में उलझते हैं तो शिक्षक का कहना है कि, किसी तरह परेशानी हो तो मेरा यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लो और उसी से पढ़ाई करो, यदि बच्चों को यूट्यूब से ही पढ़ना है तो स्कूल के शिक्षक को वेतन भी नहीं देना चाहिए और छात्र से फी स भी नहीं लें.