रांची: 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन 12 से 21 जून तक ओड़िशा के राउरकेला में किया जाएगा. इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए झारखंड पुरुष टीम के गठन के लिए शनिवार को एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम बरियातू गर्ल्स हाई स्कूल में चयन ट्रायल आयोजित किया गया. इस चयन ट्रायल में झारखंड के कई जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिनका कई टीम बनाकर आपस में मैच कराया गया और उनमें से बेहतर 30 खिलाड़ियों को चयनित किया गया.
बता दें कि अब चयनित इन 30 खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे. इसके बाद उनमें से बेहतर 18 खिलाड़ियों को चुना जाएगा जो झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में करेंगे. चयन ट्रायल में मुख्य रूप से हॉकी झारखंड के कोषाध्यक्ष असरिता लकड़ा, संयुक्त सचिव माइकल लाल, बिगंन सोय, सीईओ रजनीस कुमार, कोच मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.