झारखंड में नाबालिग प्रेमी जोड़े का मुंडवाया सिर, जूते की माला पहनाकर घुमाया पूरा गांव, वीडियो VIRAL

Jharkhand Crime News, साहिबगंज न्यूज (विकास जायसवाल) : झारखंड के साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडोला पहाड़ गांव में एक नाबालिग प्रेमी युगल का सिर मुंडवाकर व जूता-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर संध्या रांगा थाना क्षेत्र के चंडोला पहाड़ में तुगलकी फरमान जारी किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2021 12:18 PM

Jharkhand Crime News, साहिबगंज न्यूज (विकास जायसवाल) : झारखंड के साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडोला पहाड़ गांव में एक नाबालिग प्रेमी युगल का सिर मुंडवाकर व जूता-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर संध्या रांगा थाना क्षेत्र के चंडोला पहाड़ में तुगलकी फरमान जारी किया गया.

वीडियो के अनुसार बरहरवा थाना क्षेत्र के तेतुलिया गांव का एक नाबालिग युवक, जो चंडोला पहाड़ में राज मिस्त्री के साथ मजदूरी का भी काम करता था. मंगलवार की संध्या चंडोला पहाड़ गांव के ग्रामीणों ने उसे गांव के ही एक आदिम जनजाति नाबालिग युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. जिसके बाद गांव के युवकों ने दोनों को बंधक बनाकर जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव के बीच चबूतरे पर बैठा दिया और दोनों का सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया.

Also Read: झारखंड में तीसरे दिन पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 15 लाख का इनामी नक्सली बुद्धेश्वर उरांव ढेर !

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार की सुबह पुलिस हरकत में आयी और बरहरवा एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा के निर्देश पर बरहरवा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार व रांगा थाना पुलिस ने गांव पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. इधर, इस संबंध रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस गांव पहुंची थी. वहां प्रेमी युगल नहीं मिले. इतना ही नहीं, वीडियो में दिखाई दे रहे एक भी युवक गांव में नहीं मिले. इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: झारखंड पंचायती राज का कार्यकाल आज होगा खत्म, हो सकता समयावधि में विस्तार, राज्यपाल के पाले में है गेंद

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version