14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में सौ से अधिक मवेशी लदा तीन ट्रक धराया, चालक समेत कई गिरफ्तार

गिरिडीह के गांडेय थाना की पुलिस ने आज मवेशरी तस्कारों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने आज अहले सुबह मवेशी लदे तीन ट्रक को जब्त किया है. इन तीन ट्रकों में सौ से अधिक मवेशियों को ले जाया जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों मवेशी लदे ट्रकों को जब्त कर थाने ले आयी.

गिरिडीह के गांडेय थाना की पुलिस ने आज मवेशरी तस्कारों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने आज अहले सुबह मवेशी लदे तीन ट्रक को जब्त किया है. इन तीन ट्रकों में सौ से अधिक मवेशियों को ले जाया जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों मवेशी लदे ट्रकों को जब्त कर थाने ले आयी. कार्रवाई के दौरा चालक समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं थाने में पूछताछ के बाद सभी मवेशियों को पचंबा गौशाला ले जाया गया.

कार्रवाई से तस्करों में मचा हड़कंप

पुलिस की ओर से मवेशी तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है. कार्रवाई के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की अहले सुबह मवेशी लदा ट्रक संख्या बीआर 27 पी 8173, बीआर 01 जीके 5517, बीआर 27 जी 6557 गांडेय-गिरनियां रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा रही थी. इस क्रम में गुप्त सूचना पर गांडेय पुलिस ने मवेशी लदे तीनों वाहनों को जब्त कर थाना लाया. पुलिस ने ट्रक चालक-उप चालक व मवेशी तस्कर को हिरासत में लेते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना दी. इधर कुछ घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस कस्टडी में मवेशी लदे ट्रकों को पचंबा गौशाला ले जाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें