झारखंड सब जूनियर थ्रोबॉल टीम छत्तीसगढ़ रवाना, 30वीं सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में लेगी हिस्सा

झारखंड थ्रो बॉल बालक और बालिका टीम छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गयी है. टीम वहां 30वीं सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. बालक वर्ग में 16 और बालिका वर्ग में 16 सदस्यीय टीम छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2023 8:12 PM

रांची : सब जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 32 सदस्यीय झारखंड सब जूनियर (बालक/ बालिका) टीम सोमवार को छत्तीसगढ़ रवाना हुई. इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय थ्रोबॉल संघ एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश थ्रोबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में 28 से 30 मार्च 2023 तक मनसा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, भिलाई, छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है. झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ी पूरी लगन एवं अनुशासन के साथ खेल का आनंद लें.

डॉ राजेश ने आगे खिलाड़ियों को टिप्स दिये कि एक बार में केवल एक मैच पर फोकस करें और उसे जीतने का प्रयास करें. ऐसे में सफलता जरूर मिलेगी. झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ की कार्यकारी अध्यक्ष विजेता वर्मा ने खिलाड़ियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि झारखंड की बालक और बालिका टीमों ने पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं. इसलिए उनसे अपेक्षाएं हैं कि वह इस कार्य मे निरंतरता लायेंगे.

Also Read: WPL 2023: मुंबई इंडियंस बना चैंपियन, हरमनप्रीत कौर की टीम ने किया कमाल, देखें जीत के बाद की तस्वीरें

उन्होंने कहा कि खेल में विजयी होने के लिए एकाग्रता महत्वपूर्ण है. जब खिलाड़ी मैदान पर उतरे तो शारीरिक और मानसिक ऊर्जा को संयुक्त कर उसका इस्तेमाल करे. इससे निश्चित ही प्रदर्शन में अतुलनीय निखार आयेगा और लक्ष्य की प्राप्ति होगी. झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ केभरत कांशी, आलोक दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, जमील अंसारी, सुनील चक्रवर्ती नगीना कुमार, राजेश कुमार, अजीत पासवान, गौरव सिंह, कीर्ति कुमार, सोनू सिंह, नीरज वर्मा, देवव्रत कुमार, अमित कुमार, नीतीश सिंह, अंशुतोष कुमार, भवानी शंकर महतो, सुनीता महतो आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

टीमें इस प्रकार हैं

सब जूनियर बालक टीम : राहुल थापा (कप्तान), सिकंदर कुमार, सोनू वर्मा, राकेश रौशन, अंकित यादव, अभय कुमार, रूपचंद बस्के, संजीत हेंब्रम, रुद्रानिल मुखर्जी, आयान अंसारी, साहिल कुमार, अभय कुमार, आमिर अंसारी,अभिषेक कुमार, रेहान अंसारी, राजेश कुमार (प्रशिक्षक), नगीना कुमार (प्रबंधक).

सब जूनियर बालिका टीम : सृष्टि कुमारी, वर्षा कुमारी, विद्या भारती, कौशल्या कुमारी, कंचन कुमारी, टीना कुमारी, पूजा कुमारी, मनीषा कुमारी, ममता कुमारी, सुरभि कुमारी, मधुबाला कुमारी, प्रतिमा कुमारी, मिलीता टुडू, परमिला सोरेन, क्वीन ठाकुर (प्रशिक्षक), सुनीता महतो (प्रबंधक).

Next Article

Exit mobile version