15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : दो दिनों में घटी कोरोना की रफ्तार, 685 मरीज हुए स्वस्थ, पढ़ें झारखंड की टॉप 5 खबरें

बीते दो दिनों में कोरोना की रफ्तार झारखंड में कम हुई है. इस दौरान हर दिन 100 से कम कोरोना संक्रमित मिले हैं. शुक्रवार को कोरोना के 50 संक्रमित मिले. तो वहीं, झामुमो ने कहा है कि राज्य में गतिविधियां सामान्य होनी चाहिए. सतर्कता और विशेष निगरानी में दुकानों को खोलना चाहिए. जेएमएम ने कहा कि एक प्रोटोकॉल बना कर कपड़ा, जूता-चप्पल की दुकानों के साथ-साथ निजी बसों का परिचालन भी शुरू किया जाना चाहिए. इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दुमका में श्रमिकों को लेह-लद्दाख के लिए रवाना करेंगे. उनका शुक्रवार को दुमका दौरा स्थगित हो गया. तो वहीं अच्छी मॉनसून की कयास के साथ कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को बीज तैयार रखने की तलाह दी है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले पांच दिनों में 100 मिमी तक बारिश हो सकती है. ऐसे में किसान खरीफ की खेती शुरू कर सकते हैं. इधर, निरसा गांजा तस्करी को लेकर दर्ज मामले की जांच जारी है. मामले को लेकर सीआइडी एडीजी अनिल पालटा ने रिमांड पर लिये गये नीरज तिवारी, रवि ठाकुर और सुनील चौधरी से लंबी पूछताछ की. टॉप 5 में आपका स्वागत है. आज इन खबरों पर करेंगे चर्चा.

झारखंड में बीते दो दिनों में कोरोना की रफ्तार कम हुई है. इस दौरान हर दिन 100 से कम कोरोना संक्रमित मिले हैं. शुक्रवार को कोरोना के 50 संक्रमित मिले. इन्हें लेकर अब तक राज्य में कुल 1657 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से आठ की मौत हो चुकी है, जबकि अब तक 685 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल, राज्य में कोरोना के कुल 964 एक्टिव केस हैं.

राज्य भर में शुक्रवार को 55 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें बोकारो से दो, चतरा से 13, देवघर से पांच, गुमला से 20, पलामू से चार, रामगढ़ से एक, रांची से छह, साहेबगंज व सरायकेला से दो-दो मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गये हैं.

झारखंड में संक्रमण का ग्रोथ रेट 8.46 प्रतिशत है. जबकि, भारत में 3.95 प्रतिशत है. वहीं, डबलिंग होने की दर झारखंड में 8.54 प्रतिशत है, जबकि भारत में 17.88 प्रतिशत है. रिकवरी रेट झारखंड में 41.36 प्रतिशत है, जबकि भारत में 49.4 प्रतिशत है.

झामुमो ने कहा है कि राज्य में गतिविधियां सामान्य होनी चाहिए. इसके लिए बंद संस्थानों और दुकानों को खोला जाना बेहतर होगा. सतर्कता और विशेष निगरानी में दुकानों को खोलना चाहिए. एक प्रोटोकाॅल बना कर कपड़ा, जूता-चप्पल की दुकानों के साथ-साथ निजी बसों का परिचालन भी शुरू किया जाना चाहिए. शुक्रवार को झामुमो महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकारों से ये बातें कहीं. इधर 16 जून से कपड़े व जूते-चप्पल की दुकानें खुल जाने की उम्मीद जतायी जा रही है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी शर्तों पर मजदूरों को बाहर भेजेगी. दुर्दशा के लिए मजदूर बाहर नहीं जायेंगे. इसके लिए पार्टी सरकार से आग्रह करेगी. कोरोना संक्रमण पर काबू करने को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरह हेलमेट पहनने के लिए कानूनी प्रावधान है, उसी तरह मास्क पहनने को लेकर भी नियम बनाने की जरूरत है. सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहननेवालों से फाइन वसूले जाने चाहिए. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में काेरोना संक्रमितों की संख्या 1600 के पार है, लेकिन हम विचलित नहीं है. सरकार पूरी तैयारी और रणनीति के साथ इस संकट से निबट रही है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का शुक्रवार को दुमका दौरा स्थगित हो गया. लेह-लद्दाख जानेवाले श्रमिकों को दुमका से उधमपुर तक ले जानेवाली विशेष ट्रेन शुक्रवार को रवाना नहीं हो सकी. मुख्यमंत्री का दुमका दौरा ऐन वक्त पर अचानक स्थगित हो गया. मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा बताया गया कि सीएम अब शनिवार को दुमका में श्रमिकों को लेह-लद्दाख के लिए रवाना करेंगे. इधर, दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि ट्रेनों का शिड्यूल गृह मंत्रालय और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा मजदूरों को ले जाने के लिए तय किया गया था.

अब बीआरओ ने ही ट्रेन को री-शिड्यूल किया गया है. बताया कि दुमका के 430 से अधिक श्रमिक यहां पहुंच चुके हैं. साहिबगंज, पाकुड़ से भी करीब 70-70 लोग बसों में पहुंचे हैं. श्रमिकों के निबंधन का सिलसिला जारी है. बहुत से लोग शुक्रवार को भी पंजीकरण करवा रहे थे. उपायुक्त ने कहा कि ट्रेन की रवानगी न हो पाने की स्थिति में श्रमिकों के ठहरने की व्यवस्था जिला मुख्यालय में ही की गयी है.

इस साल मॉनसून सामान्य या उससे अच्छा रहने की उम्मीद है. बीएयू के मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले पांच दिनों में रांची सहित झारखंड में 100 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है. विभाग का कहना है कि मॉनसून की बारिश समय पर होने के कारण किसान खरीफ की खेती शुरू कर सकते हैं.

कृषि विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है. किसानों के बीच बीज का वितरण शुरू कर दिया गया है. झारखंड में 90 फीसदी खेतों में खरीफ फसल की ही खेती होती है. सबसे अधिक खेतों में धान लगाया जाता है. इस बार करीब 18 हजार हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य है.

बीएयू के किसान परामर्श केंद्र ने सलाह दी है कि जिन खेतों में धान लगाना हो, उसके मेढ़ को दुरुस्त कर लें. केंद्र के प्रभारी डॉ ए वदूद के अनुसार, इससे खेत में पानी रोका जा सकेगा. राज्य के कई जिलों में किसान सीधी बुआई करते हैं.

वहां किसान कम समय में तैयार होनेवाली किस्म (बिरसा विकास धान 110, बिरसा विकास धान 111, वंदना, ललाट, सहभागी, आइआर-64) लगा सकते हैं. खर-पतवार नियंत्रण के लिए छींटा के दो-तीन दिन बाद प्रेटिलाक्लोर दवा को चार मिली प्रति लीटर पानी में मिला कर छिड़काव कर सकते हैं.

निरसा गांजा तस्करी को लेकर दर्ज मामले की जांच करने शुक्रवार को सीआइडी एडीजी अनिल पालटा धनबाद पहुंचे. गांजा तस्करी के केस में जेल भेजने के बाद रिमांड पर लिये गये नीरज तिवारी, रवि ठाकुर और सुनील चौधरी से उन्होंने लंबी पूछताछ की. इसके अलावा साक्ष्य के आधार पर उन्होंने मामले की जांच भी की. एडीजी ने निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा और निलंबित इंस्पेक्टर उमेश सिंह से भी पूछताछ की. ये लाेग दाे बजे सर्किट हाउस पहुंचे. चार से बजे से इनसे पूछताछ शुरू हुई. बंगाल के राजीव राय से भी एडीजी ने पूछताछ की. शनिवार काे भी पूछताछ की जायेगी.

सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में नीरज तिवारी ने बताया कि पुलिस डिपार्टमेंट के लोगों के कहने पर गांजा उसने रखा था. गाड़ी का भी इंतजाम उसी ने अपने साथियों के साथ मिल कर किया था. बाद में इसकी सूचना निरसा थाना प्रभारी उमेश सिंह को दी गयी थी. हालांकि उसके बयान के अलावा सीआइडी सबूतों की जांच भी कर रही है.

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें