Loading election data...

Jharkhand Tourism: पिकनिक मनाने के लिए खूंटी का चंचला घाघ है Perfect Location, एक बार जरूर आइए

खूंटी के तपकारा पंचायत स्थित चंचला घाघ पर्यटकों को खूब लुभा रहा है. यही कारण है कि हर साल यहां पर्यटकों की खूब भीड़ उमड़ती है. कारो नदी में स्थित चंचला घाघ प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है. नदी के बीच तथा किनारों पर स्थित पत्थर व बालू के टीले इसकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं.

By Samir Ranjan | December 22, 2022 5:53 PM

Jharkhand Tourism: खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड अंतर्गत तपकारा पंचायत में अवस्थित चंचला घाघ पिकनिक मनाने वालों का पसंदीदा जगह है. यूं तो सालों भर लोगों का यहां आना-जाना लगा रहता है, लेकिन हर साल सैकड़ों लोग यहां पर पिकनिक मानाने पहुंचते हैं. कारो नदी में स्थित चंचला घाघ प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है. हरे भरे जंगल के बीच कल-कल कर बहते नदी का पानी इसकी सुंदरता को बढ़ाता है. नदी के बीच तथा किनारों पर स्थित पत्थर व बालू के टीले इसकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. इन पत्थर व बालू पर बैठकर लोग यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हैं.

Jharkhand tourism: पिकनिक मनाने के लिए खूंटी का चंचला घाघ है perfect location, एक बार जरूर आइए 2

सीमेंटेड बेंच बनाया गया है

चंचला घाघ में पूर्व मुखिया सुदीप गुड़िया के प्रयास से पंचायत के फंड से सीमेंटेड बेंच और चबूतरा का निर्माण कराया गया है. जिस पर बैठकर कर सैलानी चंचला घाघ के मनोरम दृश्य का आनंद ले सकते हैं. यहां पर एक शेड का भी निर्माण कराया गया है.

Also Read: Jharkhand Tourism: प्राकृतिक छटा का दीदार करना है तो खूंटी के पेरवांघाघ फॉल आइये, देखें तस्वीर

कैसे पहुंचे यहां

चंचला घाघ पिकनिक स्पॉट निजी वाहन से ही जा सकते हैं. यह स्थल तोरपा प्रखंड मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर है. तोरपा से तपकारा तथा वहां से कोचा गांव होते हुए चंचला घाघ तक पहुंचा जा सकता हैं. यहां तक जाने के लिए पक्की सड़क है पर सड़क जर्जर हो जाने से सैलानियों को अवगमन में परेशानी होती है.

रिपोर्ट : सतीश शर्मा, तोरपा, खूंटी.

Next Article

Exit mobile version