Jharkhand News: नेतरहाट पर्यटन केंद्र का होगा विकास, बना प्लान, मिलेगी ये सारी सुविधाएं

मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने कहा कि कल नेतरहाट के पर्यटकीय विकास को लेकर बैठक की. जहां उन्होंने लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म योजना दोनों पर काम करने का निर्देश दिया. साथ ही साथ पर्यटकों को मिलने वाली सुविधाओं को भी बढ़ाने का निर्देश दिया.

By Sameer Oraon | November 2, 2022 11:46 AM
an image

मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने नेतरहाट के पर्यटकीय विकास के लिए लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म योजना बना कर काम करने का निर्देश दिया है. मंगलवार को उन्होंने पर्यटन, वन, सड़क निर्माण, भवन निर्माण सहित अन्य विभागों के सचिवों के साथ बैठक की. नेतरहाट के सर्वांगीण विकास की जरूरत बतायी. कहा कि पर्यटन की दृष्टि से नेतरहाट राज्य का प्रमुख स्थल है.

वहां पर्यटन के विकास के लिए सभी विभागों के तालमेल के साथ काम करने को कहा. उन्होंने फॉरेस्ट गेस्ट हाउस और होटल प्रभात विहार को बेहतर सुविधाओं से युक्त करने का भी निर्देश दिया. नेतरहाट लेक में वोटिंग शुरू करने, जॉगिंग ट्रैक बनाने सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा. इसके अलावा नेतरहाट के सारे टूरिस्ट प्वाइंट के पास शौचालय बनाने का भी निर्देश दिया है.

वहां शैले हाउस के सभी आठ कमरों को नेतरहाट के इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण लोगों के नाम समर्पित करने को कहा. वन विभाग को अपर और लोअर घाघरी जलप्रपात को विकसित करने के लिए योजना तैयार करने को कहा. नेतरहाट के अंदर पड़नेवाले सभी जिला परिषदों की सड़कों को पथ निर्माण विभाग काे हैंडओवर करने का निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने कहा कि इन सड़कों को जिला परिषद की ओर से बेहतर तरीके से विकसित नहीं किया जा रहा है.

इससे पर्यटकों को परेशानी हो रही है. साथ ही राज्य की छवि भी इससे खराब हो रही है. ऐसे में अब इसका विकास पथ निर्माण विभाग की ओर से कराया जायेगा. मुख्य सचिव चार दिन पूर्व नेतरहाट गये थे और जायजा लिया था.

Exit mobile version