13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Tourism Places: दशम और रीमिक्स फॉल में सैलानियों की भारी भीड़, जाने से पहले ये जानकारी है जरूरी

दशम और रीमिक्स फॉल में भीड़ होने की आशंका पुलिस को पहले से ही थी. हालांकि आत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हुसीरहातु गांव के समीप पुलिस प्रशासन की ओर से सैलानियों को रोककर रिमिक्स और दशम जाने के लिए खूंटी रोड के रास्ते से जाने का आदेश देते रहे.

झारखंड के चर्चित दशम फॉल और रीमिक्स फॉल पर हजारों की संख्या में सैलानी रविवार को पिकनिक मनाने पहुंचे. इस दौरान दशम और रीमिक्स फॉल थाना क्षेत्र के आराडीह गांव के पापड़ा घाटी के पास सैकड़ों वाहन 2 घंटा से अधिक जाम में फंसे रहे. स्थानीय लोगों का कहना है कि रविवार की भीड़ ने रिकॉर्ड बना दिया. ऐसी भीड़ दशम और रीमिक्स में कभी नहीं देखी गई थी.

 पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

रविवार को दशम और रीमिक्स फॉल में भीड़ होने की आशंका पुलिस को पहले से ही थी. हालांकि आत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हुसीरहातु गांव के समीप पुलिस प्रशासन की ओर से सैलानियों को रोककर रिमिक्स और दशम जाने के लिए खूंटी रोड के रास्ते से जाने का आदेश देते रहे. इस कारण खूंटी रोड में भी बड़ी संख्या में गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली. भारी भीड़ के कारण कई सैलानी फॉल तक नहीं पहुंच सके, जिस कारण कुछ राम गांव के समीप कांची नदी पुल पर ही पिकनिक का आनंद उठाते दिखे.

स्थानीय लोगों को ऐसे मिला रोजगार

दशम और रीमिक्स फॉल आने वाले सैलानियों का कहना है कि जनवरी माह तक प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. सैलानियों के अत्यधिक संख्या में आने से स्थानीय लोगों में भी काफी हर्ष देखने को मिलता है. दशम और रीमिक्स फॉल के करीब आज के दिन में सैकड़ों दुकान खुल चुके हैं, जोकि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का साधन बन गया है.

सैलानियों ने झारखंड सरकार से की मांग

दशम और रीमिक्स आने वाले सैलानियों ने बताया कि झारखंड में कई सारे झरने हैं. लेकिन यहां सैलानियों के ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है. इसके अलावा यहां चिकित्सा सुविधा की भी कोई व्यवस्था नहीं है. इस दौरान सैलानियों ने सरकार और पर्यटन विभाग से उपरोक्त बिंदुओं पर कार्रवाई करने की मांग की है.

रिपोर्ट : आनंद राम महतो, बुंडू, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें