नये साल के आगमन के पूर्व कोडरमा जिला का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल तिलैया डैम में लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है, पर यहां तक पहुंचने का सफर मुश्किलों से भरा साबित हो रहा है. एक तरफ लोग नये साल के स्वागत के लिए बेताब होकर यहां परिवार और दोस्तों के संग मस्ती करने पहुंच रहे हैं, पर उनका स्वागत गड्ढों से भरी सड़क कर रही है.
दरअसल, तिलैया डैम के नीचले हिस्से से बोटिंग वाले क्षेत्र में जाने के लिए जो मुख्य मार्ग है वह लंबे समय से जर्जर है. इस सड़क की स्थिति ठीक रहती, तो पर्यटकों को आने-जाने में परेशानी नहीं होती, पर वर्तमान में हाल यह है कि नीचले हिस्से से ऊपर तक जाने में सड़क पर करीब 50 से अधिक गड्ढे हैं. ऐसे में इस सड़क पर दोपहिया और चार पहिया वाहन से जाना मुश्किल भरा सफर साबित हो रहा है. हालांकि, इन सब स्थितियों के बीच काफी संख्या में पर्यटक तिलैया डैम की हसीन वादियों का आनंद लेने पहुंच रहे हैं. साथ ही वे यहां बोटिंग आदि का लुत्फ उठा रहे हैं.
तिलैया डैम को जाने वाली सड़क का यह हाल तब है जब जिला प्रशासन ने जिले के पर्यटन स्थलों तक आम लोगों को पहुंचाने के लिए बस सेवा की शुरुआत की है. जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन और डीवीसी के बीच कुछ मामले को लेकर आमने-सामने वाली स्थिति है. इस स्थिति से पूर्व डैम के विकास को लेकर जिला प्रशासन के स्तर से कई कार्य यहां किए गए है, पर हाल के दिन में एक मुद्दे पर तनातनी वाली स्थिति बनी, तो जिला प्रशासन ने सीधे डीवीसी को पत्र लिखकर यहां की दुकानों में शराब आदि बिक्री होने या अवैध कार्य होने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने की बात कह दी. इस पत्र के मिलने के बाद डीवीसी अधिकारी भी असहज हैं.
Also Read: Jharkhand Tourism: बस से पहुंचे कोडरमा के विभिन्न पर्यटन स्थल, जिला प्रशासन की नई पहल, जानें टिकट का रेटइस बीच जानकारी सामने आयी कि जर्जर सड़क की दशा सुधारने को लेकर कोरोना काल से पहले टेंडर निकाला गया था, पर वह कुछ कारणों की वजह से रद्द हो गया. इसके बाद मामला डीवीसी चेयरमैन के पास पहुंचा, तो उन्होंने इसे दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया. आगामी पांच जनवरी, 2023 को इस सड़क के निर्माण को लेकर टेंडर खुलने की उम्मीद है. इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है. मामला जो भी हो, पर नए साल का जश्न मनाने पहुंचने वाले लोगों को फिलहाल जर्जर सड़क से ही दो-चार होकर गुजरना होगा.
तिलैया डैम के नीचले हिस्से में कुछ दुकानों में अवैध शराब की बिक्री किए जाने की जानकारी सामने आने पर सख्ती का आदेश है तो इस बीच डीवीसी ने करीब 30 दुकानदारों को नोटिस थमाते हुए अतिक्रण हटाने को कहा है. बताया जाता है कि नीचले हिस्से के साथ ही ऊपरी भाग में स्थित दो दुकानों को भी हटाने का नोटिस डीवीसी ने जारी किया है. सभी दुकानें डीवीसी की जमीन को अतिक्रमण कर खोले जाने की जानकारी है. इस पर डीवीसी ने सख्ती दिखाना शुरू किया है.