Loading election data...

Jharkhand Tourism: बस से पहुंचे कोडरमा के विभिन्न पर्यटन स्थल, जिला प्रशासन की नई पहल, जानें टिकट का रेट

नये साल में अधिक से अधिक संख्या में पर्यटक कोडरमा आये, इसके लिए जिला प्रशासन ने एक नयी पहल शुरू की है. कोडरमा के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दर्शन करने के लिए बस सेवा की शुरुआत की गयी. कोडरमा दर्शन के नाम से शुरू हुई बस सेवा जिले के पांच पर्यटन स्थलों पर ले जाएगी.

By Samir Ranjan | December 28, 2022 7:02 PM

Jharkhand Tourism: नये साल के आगमन के पूर्व जिला प्रशासन ने कोडरमा दर्शन के लिए बस सेवा की शुरुआत कर जिले वासियों को सौगात दी है. इस पहल से जहां एक ओर लोगों को सस्ते दर पर जिले के प्रमुख पर्यटक स्थलों का भ्रमण करने का अवसर मिलेगा, तो वहीं दूसरी ओर जिले में पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सकेगा. बुधवार को उपायुक्त आदित्य रंजन ने कोडरमा दर्शन के लिए बस सेवा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

प्राकृतिक छटाओं का आनंद ले सकेंगे सैलानी

इस दौरान डीसी श्री रंजन ने कहा कि जिलेवासियों को अपने क्षेत्र के पर्यटक क्षेत्रों में भ्रमण के लिए एक प्रयास किया गया है, ताकि यहां के लोगों के अलावा बाहर से आये पर्यटक जिले के प्राकृतिक छटाओं का आनंद ले सके. उन्होंने कहा कि पर्यटन केंद्रों पर सैलानियों को सुरक्षा के साथ हर सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है.

बस के माध्यम से इन पर्यटन स्थलों का होगा भ्रमण

मालमू हो कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए डीसी के निर्देश पर कोडरमा दर्शन बस सेवा की शुरुआत की गई है. बस हर दिन सुबह नौ बजे झुमरीतिलैया के महाराणा प्रताप चौक से खुलेगी और पर्यटकों को कोडरमा का कश्मीर कहे जाने वाले वृंदाहा वाटर फॉल के अलावा महर्षि कर्दम पार्क, ध्वजाधारी धाम, चंचाल धाम और तिलैया डैम का भ्रमण करवा कर वापस महाराणा प्रताप चौक पर लाकर छोड़ेगी. इस दौरान पर्यटकों को नाश्ता और भोजन के साथ-साथ डैम में बोटिंग करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

Also Read: Hemant Soren Govt@3 Years : झारखंड के 30 लाख किसानों तक पहुंची सरकार, 58 लाख बिरसा किसान बनाने का लक्ष्य

प्रति व्यक्ति 500 रुपये का शुल्क निर्धारित

बस सेवा की सुविधा लेने के लिए प्रति व्यक्ति 500 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. इच्छुक पर्यटक मोबाइल नंबर 9693284071 पर संपर्क कर यात्रा की बुकिंग करवा सकते हैं. मौके पर डीएफओ सूरज कुमार सिंह, डीडीसी ऋतुराज, डीटीओ भगीरथ प्रसाद, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय व जिला पर्यटन पदाधिकारी कैलाश राम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version