Loading election data...

Jharkhand: गढ़वा पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री विशेश्वर टुडू, कहा जनता के सवालों को लेकर करें आंदोलन

केंद्रीय जलशक्ति एवं जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री विशेश्वर टुडू ने गढ़वा में भाजपा नेताओं से कहा कि आम लोगों की समस्याओं को उठाएं. जरूरत पड़ने पर जनता के सवालों को लेकर आंदोलन करें. वे आज एक दिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2022 4:37 PM

Garhwa News: केंद्रीय जलशक्ति एवं जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री विशेश्वर टुडू ने गढ़वा में भाजपा नेताओं से कहा कि आम लोगों की समस्याओं को उठाएं. जरूरत पड़ने पर जनता के सवालों को लेकर आंदोलन करें. वे आज एक दिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे थे. गढ़वा हेलीपैड पर गढ़वा डीसी एवं एसपी सहित भाजपा के नेताओं ने उनका स्वागत किया. राज्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे.

बंद कमरे में की दो घंटे बैठक

गढ़वा पहुंचने पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री टूडू ने भाजपा के जिला स्तर के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ करीब दो घंटे तक बंद कमरे में बैठक की. इस दौरान देश एवं राज्य की राजनीतिक हालात पर चर्चा की गयी. श्री टुडू ने बैठक में भाजपा नेताओं को कई निर्देश दिये. मंत्री ने भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी सहित अन्य नेताओं को जनता की समस्याओं को लेकर आंदोलन करने का उन्होंने निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार से आम लोगों में काफी गुस्सा है. भाजपा नेताओं को जनता के सवालों को लेकर सरकार को घेरना चाहिये.

Also Read: Jharkhand: छह साल बाद राज्य के पॉलिटेक्निक कॉलेजों को मिले चार विषयों के 16 व्याख्याता
स्वयंसेवी संगठनों से लिए सुझाव

केंद्रीय राज्य मंत्री इसके बाद विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों से बैठक कर उनसे सुझाव लिये. साथ ही बैठक में उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुये स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संगठन सरकार की जनोपयोगी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में वाहक बन सकते हैं. इसके बाद श्री टुडू ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की. मंत्री श्री टुडू ने पाइप लाइन जलापूर्ति योजना एवं आदिवासी कल्याण योजनाओं के विषय में विशेष रूप से जानकारी ली. इस अवसर पर उपायुक्त रमेश घोलप, एसपी अंजनी कुमार झा सहित सभी जिले के सभी आला अधिकारी उपस्थित थे.

रिपोर्ट: पियूष तिवारी

Next Article

Exit mobile version