Jharkhand Updates : झारखंड में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 66 नये संक्रमितों के साथ 2206 के करीब पहुंचा मरीजों का आंकड़ा.. पढ़ें झारखंड़ की टॉप 5 खबरें…
झारखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटों में 66 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 2206 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इधर, महाराष्ट्र और दिल्ली की तर्ज पर अब झारखंड में डॉ. लाल पैथोलॉजी लैब ने कोरोना की जांच (आरटीपीसीआर) दर कम कर दी है. राज अस्पताल स्थित डॉ लाल पैथोलॉजी लैब में 4500 की जगह 2400 रुपये लिये जा रहे हैं. तो वहीं, कोरोना महामारी ने भक्तों से छीन लिया भक्ती के रस में डूबने के मौका, 329 वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ है जब मौसी के घर नहीं जा सके भगवान जगन्नाथ... इधर, घाटशिला के मिर्गीटांड़ में ब्रेन मलेरिया का आतंक फैला हुआ है. इस बीमारी से दो साल के बच्चे की मौत हो गयी. वहीं उसकी 5 वर्ष की बहन की हालत गंभीर बनी हुई है.. इधर, झारखंड में दूध उत्पादक किसानों के लिए सौगात भरी खबर है. अब राज्य के करीब 20 हजार दूध उत्पादकों को किसानों का दर्जा मिलेगा, साथ ही किसानों की तरह सुविधा भी मिलेगी.. आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्ही खबरों पर करेंगे विस्तार से चर्चा...
झारखंड में कोरोना संक्रमण के6 6नये मामले, 2206 के करीब पहुंची संख्या
झारखंड में मंगलवार (23 जून, 2020 ) को 66 नये कोरोना संक्रमित (Corona infection) मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 2206 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 51 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या 1520 पहुंच गयी है. राज्य में एक्टिव केस 662 है, वहीं 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
Also Read: झारखंड में कोरोना संक्रमण के 53 नये मामले, 2200 के करीब पहुंची संख्या
महाराष्ट्र और दिल्ली की तर्ज पर रांची में निजी लैब ने कम की दरें, अब 2400 रुपये में हो रही कोरोना की जांच
महाराष्ट्र और दिल्ली की तर्ज पर झारखंड में डॉ लाल पैथोलॉजी लैब ने कोरोना की जांच (आरटीपीसीआर) दर कम कर दी है. राज अस्पताल स्थित डॉ लाल पैथोलॉजी लैब में 20 जून से ही 4500 की जगह 2400 रुपये लिये जा रहे हैं. जांच की कीमत 2100 रुपये कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग ने चार निजी जांच लैब को काेरोना की जांच के लिए अधिकृत किया है. अधिकृत जांच लैब में पैथकाइंड, डॉ लाल पैथोलॉजी, कोर डाइग्नोस्टिक और मेडिका शामिल हैं.
Also Read: महाराष्ट्र और दिल्ली की तर्ज पर रांची में निजी लैब ने कम की दरें, अब 2400 रुपये में हो रही कोरोना की जांच
कोरोना महामारी ने भक्तों से छीन लिया यह मौका, 329 वर्षों में पहली बार मौसी के घर नहीं जा सके भगवान
आषाढ़ मास, शुक्ल पक्ष की द्वितीया. रथोत्सव का यह पावन दिन भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए साधना-अाराधना और उल्लास का दिन होता. लेकिन, कोरोना महामारी ने भक्तों से यह मौका छीन लिया. न तो भगवान इस बार अपनी मौसी के घर नहीं जा पाये. राजधानी रांची के जगन्नाथ मंदिर के पवित्र परिसर से मौसी बाड़ी के लिए भव्य रथयात्रा नहीं निकाली जा सकी. हर साल की तरह भक्तों को इस बार भगवान का रथ खींचने का सौभाग्य नहीं मिला.
Also Read: कोरोना महामारी ने भक्तों से छीन लिया यह मौका, 329 वर्षों में पहली बार मौसी के घर नहीं जा सके भगवान
मिर्गीटांड़ में ब्रेन मलेरिया का आतंक, भाई की मौत, बहन की हालत गंभीर
घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत के मिर्गीटांड़ में ब्रेन मलेरिया से सरोज टुडू (दो वर्ष) की शनिवार को मौत हो गयी. वहीं उसकी बहन सरला टुडू (5 वर्ष) की हालत गंभीर बनी हुई है. मासूम बेटे की मौत के बाद पिता बीजूनाथ टुडू और मां पार्वती टुडू बीमार बेटी सरला टुडू को लेकर रविवार रात गालूडीह के निरामय हेल्थ केयर पहुंचे. चिकित्सक डॉ सपन महतो ने खून की जांच के बाद बताया कि उसे ब्रेन मलेरिया है.
Also Read: मिर्गीटांड़ में ब्रेन मलेरिया का आतंक, भाई की मौत, बहन की हालत गंभीर
करीब 20 हजार दूध उत्पादकों को किसान का दर्जा, किसानों की तरह मिलेगी यह सुविधा
झारखंड के करीब 20 हजार दूध उत्पादकों को किसान का दर्जा मिलेगा. इन्हें भी किसानों की तरह ऋण की सुविधा मिलेगी. सरकार दो माह के भीतर दुग्ध संघों और दुग्ध उत्पादक कंपनियों से जुड़े लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का लाभ देगी.
Also Read: करीब 20 हजार दूध उत्पादकों को किसान का दर्जा, किसानों की तरह मिलेगी यह सुविधा
Post by : Pritish Sahay