Jharkhand Updates : कोल ब्लॉक की नीलामी पर एतराज, पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा- सच्चाई से मुंह मोड़ रही है हेमंत सरकार… पढ़ें झारखंड की टॉप 5 खबरें
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कमर्शियल माइनिंग के लिए कोल ब्लॉक की नीलामी पर हेमंत सोरेन सरकार के रुख पर एतराज जताया है़. दास ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार सच्चाई से मुंह मोड़ रही है़... इधर, हेमंत सरकार के खिलाफ बाबूलाल मरांडी और दीपक प्रकाश ने भी मोर्चा खोल दिया है, मरांडी ने मंत्री आलमगीर पर ठेका मैनेज करने की आरोप लगाया है. तो वहीं, भ्रष्टाचार और लापरवाही पर सीएम हेमंत सोरेन ने सख्ती का रुख अख्तियार कर लिया है. इस मामले में सीएम ने एक बीडीओ को बर्खास्त कर दिया है साथ ही दूसरे की वेतन वृद्धि रोक दी है. तो इधर, रिम्स डेंटल कॉलेज में डेंटल चेयर और मोबाइल डेंटल वैन की खरीद में भारी गड़बड़ी सामने आ रही है. एजी की जांच में जो बात सामने आयी है उसके अनुसार उपकरण की खरीद में वास्तविक मूल्य से तीन गुनी अधिक कीमत चुकायी गयी है. इनसबके बीच एक अच्छी खबर यह है कि लॉकडाउन ने बदल दी है दामोदर नही की सूरत, जहां कभी काला पानी बहता था, आज वहीं का पानी साफ और निर्मल हो गया है. आज टॉप 5 में हम इन्ही खबरों की करेंगे चर्चा...
सच्चाई से मुंह मोड़ रही हेमंत सरकार, विस्थापन की समस्या कांग्रेस की देन : रघुवर
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कमर्शियल माइनिंग के लिए कोल ब्लॉक की नीलामी पर हेमंत सोरेन सरकार के रुख पर एतराज जताया है़ श्री दास ने कहा है कि राज्य सरकार कोल खदान नीलामी में व्यवधान डाल रही है़ नीलामी प्रक्रिया में पारदर्शिता है़ यह नीलामी ऑनलाइन होगी. कोई भी ऑनलाइन ऑक्शन में भाग ले सकता है़ नीलामी से राज्य को काफी राजस्व की प्राप्ति होगी़ इससे राज्य का विकास होगा़ हेमंत सोरेन सरकार सच्चाई से मुंह मोड़ रही है़…पूरी खबर बढ़ने के लिए क्लिक करें Also Read
Also Read: सच्चाई से मुंह मोड़ रही हेमंत सरकार, विस्थापन की समस्या कांग्रेस की देन : रघुवर
हेमंत सरकार के खिलाफ बाबूलाल व दीपक ने मोर्चा खोला, कहा-ठेका मैनेज कर रहे हैं मंत्री आलमगीर
भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ एक वायरल वीडियो और बड़हरवा प्रकरण को लेकर मोर्चा खोला है़ भाजपा ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ठेका मैनेज कर रहे है़ं नेता द्वय ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सोरेन मंत्री आलमगीर से इस्तीफा मांगे़ं विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा है कि मंत्री आलमगीर आलम और बरहेट विधानसभा से आपके प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का धमकी भरा वीडियो वायरल हुआ है़ यह काफी गंभीर मामला तो है ही, साथ ही राज्य सरकार के माथे पर एक दाग भी है़ मंत्री सत्ता की ताकत का दुरुपयोग कर ठेका-पट्टा मैनेज करा कर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे है़ं…पूरी खबर बढ़ने के लिए क्लिक करें Also Read
Also Read: हेमंत सरकार के खिलाफ बाबूलाल व दीपक ने मोर्चा खोला, कहा-ठेका मैनेज कर रहे हैं मंत्री आलमगीर
भ्रष्टाचार और लापरवाही पर सीएम हुए सख्त, एक बीडीओ बर्खास्त, दूसरे की वेतन वृद्धि रोकी गयी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची जिले के बुंडू प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ ललन कुमार को बर्खास्त करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. ललन कुमार फिलहाल निलंबित थे. वहीं मुख्यमंत्री ने हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड की तत्कालीन बीडीओ प्रीति सिन्हा की दो वेतन वृद्धि पर रोक लगाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दे दी… पूरी खबर बढ़ने के लिए क्लिक करें Also Read
Also Read: भ्रष्टाचार और लापरवाही पर सीएम हुए सख्त, एक बीडीओ बर्खास्त, दूसरे की वेतन वृद्धि रोकी गयी
डेंटल चेयर और मोबाइल डेंटल वैन की खरीद में भारी गड़बड़ी : 55 लाख की वैन, 1.65 करोड़ भुगतान
रिम्स डेंटल कॉलेज में डेंटल चेयर और मोबाइल डेंटल वैन की खरीद में भारी गड़बड़ी हुई है. मनमानी कीमतों पर उपकरणों की खरीदारी की गयी. इसके बावजूद एकरारनामा के मुताबिक उपकरण और वैन कॉलेज को नहीं मिले. महालेखाकार (एजी) की जांच में इसकी पुष्टि हुई है. एजी ने 20 जून को ही जांच रिपोर्ट रिम्स प्रबंधन को भेज दी है…पूरी खबर बढ़ने के लिए क्लिक करें Also Read
Also Read: डेंटल चेयर और मोबाइल डेंटल वैन की खरीद में भारी गड़बड़ी : 55 लाख की वैन, 1.65 करोड़ भुगतान
लॉकडाउन ने बदल दी दामोदर की सूरत, कभी काला पानी बहता था, आज साफ हो गया है नदी का जल
लॉकडाउन के दौरान पर्यावरण में कई बदलाव दिखे. इस दौरान जनता से जुड़ी कई गतिविधियां बंद रही. इसका असर नदी-नालों पर भी पड़ा. कई स्थानों पर गंगा और यमुना के पानी के साफ हो जाने की खबर आयी. इसी तरह लॉकडाउन के दौरान राज्य की सबसे प्रदूषित नदी दामोदर की सूरत भी बदल गयी. यहां का पानी भी कई स्थानों पर साफ हो गया. जहां कभी काला पानी बहता था, वहां साफ पानी और बालू नजर आने लगा है…पूरी खबर बढ़ने के लिए क्लिक करें Also Read
Also Read: लॉकडाउन ने बदल दी दामोदर की सूरत, कभी काला पानी बहता था, आज साफ हो गया है नदी का जल