Jharkhand Updates : झारखंड में 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, कुछ नई शर्तों के साथ जारी रहेगी छूट, पढ़ें झारखंड की टॉप 5 खबरें…

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर हेमंत सरकार ने 30 जून, 2020 तक घोषित लॉकडाउन को शुक्रवार को एक आदेश जारी करके 31 जुलाई, 2020 तक बढ़ा दिया है. तो वहीं, कोरोना संक्रमण के मामले में झारखंड 21वें स्थान पर है, झारखंड में प्रति 10 लाख की आबादी पर 60.45 मामले कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. इधर, झारखंड में बीते 24 घंटे में 42 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमण से 1,647 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इधर, राज्य वन सेवा के अधिकारी शंभु प्रसाद ने खुद को डीएफओ के रूप में पदस्थापित करने के लिए मंत्री को सीधे पत्र लिखा है. दूसरे ही दिन इस अधिकारी ने बिपिन सिंह नाम के दलाल को मनपसंद पद पर पोस्टिंग कराने के लिए बतौर एडवांस 10 लाख रुपये का चेक भी दिया है. इनसबके बीच मौ सम विभाग का अनुमान है कि राज्य के कई जिलों में शनिवार यानी आज और रविवार को भारी बारिश हो सकती है. पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, देवघर और गोड्डा आदि जिलों में भारी बारिश हो सकती है. आज झारखंड टॉप 5 में इन्हीं खबरों पर होगी विस्तार से चर्चा...

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2020 5:12 AM

हेमंत सोरेन ने झारखंड में 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन

रांची : कोरोना वायरस के संक्रमण (Coronavirus infection) की रोकथाम के मद्देनजर हेमंत सरकार ने 30 जून, 2020 तक घोषित लॉकडाउन को शुक्रवार को एक आदेश जारी करके 31 जुलाई, 2020 तक बढ़ा दिया है. सरकार ने कहा है कि अब तक लॉकडाउन में छूट की जो घोषणाएं समय-समय पर की गयी हैं, वह लागू रहेंगी.

Also Read: Jharkhand Coronavirus, Lockdown : हेमंत सोरेन ने झारखंड में 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन, कुछ नई शर्तों के साथ जारी रहेगी छूट
एक दिन में 42 लोगों ने कोरोना को दी मात, 29 नये मामले

झारखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामले से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 42 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमण से 1,647 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. शुक्रवार (26 जून, 2020) को राज्य में 29 नये मामले आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,294 पहुंच गयी है.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand : एक दिन में 42 लोगों ने कोरोना को दी मात, 29 नये मामले, संख्या पहुंची 2300 के करीब
कोरोना संक्रमण के मामले में झारखंड 21वें स्थान पर

कोरोना संक्रमण के मामले में झारखंड देशभर के राज्यों में 21वें स्थान पर है. यानी 20 राज्यों में झारखंड से अधिक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. झारखंड प्रति 10 लाख की आबादी में संक्रमण मिलने के मामले में भी देश के कई राज्यों से आगे है. झारखंड में प्रति 10 लाख की आबादी पर 60.45 है . जबकि महाराष्ट्र में 1209.48 पॉजिटिव प्रति 10 लाख की आबादी पर है.

Also Read: कोरोना संक्रमण के मामले में झारखंड 21वें स्थान पर, झारखंड में प्रति 10 लाख की आबादी पर 60.45 मामले कोरोना पॉजिटिव

मनपसंद पोस्टिंग के लिए अफसर ने सीधे मंत्री को लिखा पत्र, दलाल को एडवांस में दिया 10 लाख का चेक

राज्य वन सेवा के अधिकारी शंभु प्रसाद ने खुद को डीएफओ के रूप में पदस्थापित करने के लिए मंत्री को सीधे पत्र लिखा है. दूसरे ही दिन इस अधिकारी ने बिपिन सिंह नाम के दलाल को मनपसंद पद पर पोस्टिंग कराने के लिए बतौर एडवांस 10 लाख रुपये का चेक दिया है.

Also Read: मनपसंद पोस्टिंग के लिए अफसर ने सीधे मंत्री को लिखा पत्र, दलाल को एडवांस में दिया 10 लाख का चेक, मामले की जांच शुरू

राज्य में आज से दो दिन भारी बारिश की आशंका

राज्य के कई जिलों में शनिवार और रविवार को भारी बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र, रांची के निदेशक एसडी कोटाल के अनुसार राज्य के उत्तरी जिलों में अच्छी बारिश का अनुमान है

Also Read: Weather Jharkhand : राज्य में आज से दो दिन भारी बारिश की आशंका, जानिये… किस जिले में होगी कितनी बारिश

posted by : Pritish sahay

Next Article

Exit mobile version