Jharkhand Updates : टेस्टिंग ही कोरोना से बचाव का फिलहाल एकमात्र उपाय, झारखंड में कोविड का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं, पढ़ें झारखंड की टॉप 5 खबरें…

झारखंड में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने यह बात कही है. इधर, लॉकडाउन में और छूट को लेकर सीएम हेमंत सोरेन आज पीएम मोदी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे. तो वहीं, राज्यसभा चुनाव में मतदान के लिए ढुलू महतो को जमानत नहीं मिली . इधर, मजदूर संगठन एटक, इंटक, बीएमएस, एचएमएस और सीटू ने पांच सूत्री मांगों को लेकर दो से चार जुलाई तक तीन दिवसीय कोयला उद्योग में हड़ताल की घोषणा की है. यह निर्णय पांचों यूनियन के वरीय नेताओं की हुई ऑनलाइन वार्ता के बाद हुआ. तो वहीं, मॉनसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन नगर निगम की तैयारी धरी की धरी रह गयी. नाला की सफाई के लिए भले ही नगर निगम धनबाद अंचल के लिए 40 लेबर उतारे लेकिन यह काफी नहीं. धनबाद के मुख्य नाला में आज भी जगह-जगह जाम है. तो वहीं, पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल के कदमा स्थित केडी फ्लैट नंबर 71 से उनके पद्मश्री अवार्ड, चांदी के सिक्के, 20 हजार रुपये नकद और कंप्यूटर के दो हार्ड डिस्क चोरी हो गये. चोर कमरे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2020 7:04 AM

कोरोना का संक्रमण देश में बढ़ता ही जा रहा है. लगातार तीसरे दिन संक्रमण के 11,000 से अधिक मामले सामने आये हैं. सोमवार को मामले बढ़ कर 3,42,291 हो गये. 325 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 9,884 पर पहुंच गयी है. इस बीच डब्ल्यूएचओ से लेकर तमाम विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना से बचने का एक मात्र तरीका टेस्टिंग ही है. वैक्सीन नहीं मिलने तक, अधिक से अधिक आबादी को टेस्ट करके ही इस संक्रमण का फैलाव रोका जा सकता है. इधर, झारखंड में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है. यह कहना है स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी का. वे सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. डॉ कुलकर्णी ने कहा कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन के सर्वे के लिए आइसीएमआर से आग्रह किया है.

उम्मीद है कि इस माह के अंत तक सर्वे हो जायेगा. उन्होंने बताया कि हाल ही में आइसीएमआर ने देशभर के 200 शहरों का सर्वे कराया था. इसमें झारखंड के लातेहार, पाकुड़ और सिमडेगा जिले शामिल थे. जो रिपोर्ट आयी है उसके हिसाब से इन जिलों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं है. डॉ कुलकर्णी ने कहा कि 18 जून से राज्य सरकार अपने स्तर से भी घर-घर स्क्रीनिंग कराने जा रही है. इसमें कोविड-19 के अलावा श्वसन, कैंसर, बीपी, डायबिटिक, टीबी की भी जांच होगी. सभी नागरिक सहयोग करें. जो संदिग्घ होंगे, उनका कोविड टेस्ट कराया जायेगा.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मंगलवार को प्रधानमंत्री के साथ उनकी वीडियो कांफ्रेंसिंग है. लॉकडाउन में और छूट पर फैसला पीएम से वार्ता के बाद ही लेंगे. गौरतलब है कि राज्य के कपड़ा व जूता व्यवसायी मंगलवार से छूट की उम्मीद लगाये हुए थे. सीएम ने कहा कि हमने होमवर्क कर लिया था, लेकिन पीएम के साथ वीसी भी है. इसलिए जो होमवर्क किया था, उसे होल्ड पर रखा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ दिन के तीन बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे. वह मुख्यमंत्रियों से कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति की जानकारी लेंगे. समीक्षा के आधार पर अनलॉक 1.0 या लॉकडाउन 6.0 का अगला स्वरूप तय किया जायेगा.

कतरास की एक कांग्रेस नेत्री के यौन शोषण मामले में जेल में बंद बाघमारा के भाजपा विधायक ढुलू महतो को औपबंधिक जमानत नहीं मिली. राज्यसभा चुनाव में मतदान करने के लिए दायर औपबंधिक जमानत याचिका पर सुनवाई सोमवार को अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी शिखा अग्रवाल की अदालत में हुई. बचाव पक्ष से वरीय अधिवक्ता एसएन मुखर्जी, राधेश्याम गोस्वामी, एनके सविता ने बहस की. अधिवक्ताओं ने कहा कि ढुलू महतो झारखंड विधानसभा के सदस्य हैं और मतदान करना उनका संवैधानिक अधिकार है.

विधानसभा सचिव ने भी मतदान के लिए 19 जून 2020 को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है, इसलिए उन्हें औपबंधिक जमानत दी जाए. वहीं अपर लोक अभियोजक मो जब्बाद हुसैन ने औपबंधिक जमानत दिये जाने का कड़ा विरोध किया. अदालत ने उभयपक्षों की दलील सुनने के बाद विधायक ढुलू की औपबंधिक जमानत याचिका को खारिज कर दिया. विधायक ढुलू महतो के अधिवक्ताओं ने बताया कि इस आदेश के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर की जायेगी.

मान्यता प्राप्त मजदूर संगठन एटक, इंटक, बीएमएस, एचएमएस और सीटू ने पांच सूत्री मांगों को लेकर दो से चार जुलाई तक तीन दिवसीय कोयला उद्योग में हड़ताल की घोषणा की है. यह निर्णय रविवार को पांचों यूनियन के वरीय नेताओं की हुई ऑनलाइन वार्ता के बाद हुआ. 18 जून को कोल इंडिया की सभी अनुषांगिक कंपनियों के एरिया व हेडक्वार्टर के सामने विरोध-प्रदर्शन करते हुए हड़ताल की नोटिस दी जायेगी. वार्ता के बाद को एक पत्र लिख कर काॅमर्शियल माइनिंग के तहत 18 जून को होने वाले कोयला खदानों के ऑक्शन पर रोक लगाने की मांग की.

यूनियनों की पांच सूत्री मांगों में कोयला उद्योग का निजीकरण व कॉमर्शियल माइनिंग बंद करने, सीएमपीडीआइ को कोल इंडिया से अलग नहीं करने, मेडिकल अनफिट 9:4:0 को लागू करने तथा ठेका मजदूरों के लिए गठित हाइ पावर कमेटी की अनुशंसाओं को लागू करने की बात शामिल है. ऑनलाइन वार्ता में एटक के रमेंद्र कुमार व लखनलाल महतो, बीएमएस के डॉ बीके राय, एचएमएस के नाथुलाल पांडेय व राजेश कुमार सिंह, सीटू के डीडी रामानंदन तथा इंटक से एसक्यू जामा व कुमार जयमंगल सिंह शामिल हुए.

मॉनसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन नगर निगम की तैयारी धरी की धरी रह गयी. नाला की सफाई के लिए भले ही नगर निगम धनबाद अंचल के लिए 40 लेबर उतारे लेकिन यह काफी नहीं थी. धनबाद अंचल में छोटे बड़े लगभग 56 नाले हैं. 15 दिनों में 40 लेबर से नाला की सफाई संभव नहीं है. कुछ नाला की सफाई तो की गयी वह भी आधी-अधूरी. धनबाद के मुख्य नाला में आज भी जगह-जगह जाम है.

प्रभात खबर ने सोमवार को शहर के विभिन्न नालाों की पड़ताल की. हाउसिंग कॉलोनी के बड़ा नाला में कचरा भरा पड़ा था. इसके अलावा नाला में गोबर का अंबार है. इस नाला से आइएसएम, डीजीएमएस, हाउसिंग कॉलोनी के अलावा कई जगहों का पानी निकलता है. नाला की सफाई ठीक से नहीं की गयी है. हल्की बारिश में हाउसिंग कॉलोनी में पानी भर जायेगा. कॉलोनी के लोगों का कहना है कि नगर निगम की ओर से सफाई मजदूर आये थे. नाला की सफाई मात्र खानापूर्ति की गयी. हर साल की तरह इस साल भी मॉनसून में नरक जैसी स्थिति हो जायेगी.

पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल के कदमा स्थित केडी फ्लैट नंबर 71 से उनके पद्मश्री अवार्ड, चांदी के सिक्के, 20 हजार रुपये नकद और कंप्यूटर के दो हार्ड डिस्क चोरी हो गये. घटना रविवार रात की है. चोर कमरे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे थे. प्रेमलता और उनके पति विमल अग्रवाल सोमवार सुबह 5 बजे श्री नाथ रेसीडेंसी स्थित अपने फ्लैट से अपने घर पहुंचे, तो कमरे का सामान बिखरा हुआ था. अलमारी खुली थी. इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना कदमा थाने को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच की.

टाटा स्टील के खेल विभाग में कार्यरत पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल के घर चोरी की घटना के ट्वीट के बाद सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उनके साथ डीएसपी-टू अरविंद कुमार और कदमा थाना प्रभारी रंजीत कुमार भी मौजूद थे. पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है. चोर का पता लगाया जा रहा है.

Posted By : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version