Jharkhand Updates : जल्द शुरू होगी मुख्यमंत्री शहरी रोजगार मंजूरी फॉर कामगार योजना, श्रमिकों को 100 दिन मिलेगा रोजगार, पढ़ें झारखंड की टॉप 5 खबरें…
रांची : झारखंड सरकार राज्य के शहरों में अकुशल कामगारों को रोजगार देने के लिए नयी योजना शुरू करने जा रही है. योजना का नाम मुख्यमंत्री शहरी रोजगार मंजूरी फॉर कामगार (श्रमिक) योजना रखा गया है. इसके तहत झारखंड के शहरों में निवास करनेवाले 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के अकुशल श्रमिकों को एक साल में 100 दिनों के रोजगार की गारंटी दी जायेगी. तो वहीं, भरी बरसात में लगातार सूख रहा है हटिया डैम, 37 फीट की क्षमता वाले डैम में बचा है मात्र 4 फीट पानी... इधर, झारखंड में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट देश से सबसे ज्यादा है. देश की तुलना में 14.5 फीसदी ज्यादा है. इधर, झारखंड में मॉनसून मेहरबान है. किसान भी खुश हैं, पूरे राज्य में हो रही अच्छी बारिश. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसबार बंपर फसत होगी. तो वहीं, बिरसा वेदर फोरकास्ट ऐप’ से झारखंड की 4400 पंचायतों को अब मौसम की सटीक जानकारी मिलेगी. इसके अलावा यह बीएयू की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. जहां से मौसम की जानकारी ली सकती है. आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्ही खबरों पर करेंगे विस्तार से चर्चा...
झारखंड में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट देश से ज्यादा
झारखंड में कोरोना संक्रमिताें के ठीक होने की दर देश की तुलना में 14.5 फीसदी ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार रात नौ बजे जारी बुलेटिन की मानें, तो देश में कोरोना का रिकवरी रेट 52.80 प्रतिशत है, जबकि झारखंड में 67.30 फीसदी है
Also Read: झारखंड में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट देश से ज्यादा
भरी बरसात में लगातार सूख रहा है हटिया डैम
रांची के डेढ़ लाख लोगों को पानी देने वाला हटिया डैम सूखने के कगार पर है. 37 फीट पानी की क्षमता वाले डैम में केवल चार फीट से थोड़ा अधिक पानी बचा है. दो महीने से अधिक समय से पानी की राशनिंग हो रही है
Also Read: भरी बरसात में लगातार सूख रहा है हटिया डैम, 37 फीट की क्षमता वाले डैम में मात्र 4 फीट पानी
मॉनसून मेहरबान, खुश हैं किसान, पूरे राज्य में हो रही अच्छी बारिश
झारखंड में मॉनसून सक्रिय है और लगभग पूरे राज्य में अच्छी बारिश हो रही है. इससे पलामू प्रमंडल के तीन जिलों गढ़वा, पलामू और लातेहार के किसान सबसे ज्यादा खुश हैं. दरअसल, पलामू प्रमंडल के जिलों में जून में आमतौर पर सूखा पड़ जाता है. जबकि, इस बार एक से 20 जून के बीच उम्मीद से ज्यादा बारिश हो चुकी है. हालांकि, लगातार बारिश से लतरवाली सब्जियों को नुकसान हो रहा है, लेकिन धान की खेती के लिए यह अनुकूल समय है.
Also Read: मॉनसून मेहरबान, खुश हैं किसान, पूरे राज्य में हो रही अच्छी बारिश
‘बिरसा वेदर फोरकास्ट ऐप’ से झारखंड की 4400 पंचायतों को मिलेगी मौसम की जानकारी
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) ने मौसम विभाग के साथ मिलकर एक ऐप विकसित किया है. ‘बिरसा वेदर फोरकास्ट एेप’ के नाम से विकसित यह मोबाइल एप्लिकेशन पंचायत स्तर तक मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देगा. राज्य की करीब 4400 पंचायतों को यह कवर करेगा. इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा यह बीएयू की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.
Also Read: ‘बिरसा वेदर फोरकास्ट ऐप’ से झारखंड की 4400 पंचायतों को मिलेगी मौसम की जानकारी
शहरों में श्रमिकों को 100 दिन मिलेगा रोजगार
झारखंड सरकार राज्य के शहरों में अकुशल कामगारों को रोजगार देने के लिए नयी योजना शुरू करने जा रही है. योजना का नाम मुख्यमंत्री शहरी रोजगार मंजूरी फॉर कामगार (श्रमिक) योजना रखा गया है. इसके तहत झारखंड के शहरों में निवास करनेवाले 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के अकुशल श्रमिकों को एक साल में 100 दिनों के रोजगार की गारंटी दी जायेगी. काम मांगनेवाले काे 15 दिनों में काम दिया जायेगा.
Also Read: शहरों में श्रमिकों को 100 दिन मिलेगा रोजगार
posted by : Pritish Sahay