हजारीबाग में उत्कृष्ट स्कूलों में नामांकन के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर, जल्दी करें आवेदन
हजारीबाग के सभी चार उत्कृष्ट स्कूलों में नामांकन के लिए 15 मई तक आवेदन फार्म जमा होगा. स्कूटनी 19 मई अप्रैल को होगा. इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट 22 मई को जारी होगी.
हजारीबाग, आरिफ : उत्तरी छोटानागपुर का प्रमंडलीय मुख्यालय जिला हजारीबाग के सभी चार उत्कृष्ट स्कूलों में नामांकन के लिए 15 मई तक आवेदन फार्म जमा होगा. स्कूटनी 19 मई अप्रैल को होगा. इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट 22 मई को जारी होगी. नामांकन के लिए सभी स्कूलों में नि:शुल्क फार्म वितरण का कार्य जारी है. प्लस टू जिला स्कूल व गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल के कक्षा छह, सातवीं, आठवीं एवं नौवीं में 40-40 सीट निर्धारित किया गया है. सत्र 2023-24 के लिए दोनों स्कूलों में 160-160 विद्यार्थियों का नामांकन होगा. नामांकन प्रक्रिया पूरा होते ही जून महीने से पहला सत्र प्रारंभ होगा. बरही मॉडल पहले से इंग्लिश मीडियम स्कूल है. चालू सत्र में कक्षा कक्षा छह, सातवीं, आठवीं एवं नौवीं में 132 सीटों पर नामांकन होगा. वहीं, चरही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 75 सीटों पर नामांकन होगा.
प्रचार प्रसार में तेजी
जिला प्रशासन की ओर से सभी उत्कृष्ट स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रचार-प्रसार जारी है. जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों के पोषक क्षेत्र अंतर्गत डीपीआरओ की ओर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है.
नामांकन आवेदन वितरण की स्थिति
शुक्रवार दोपहर तक प्लस टू जिला स्कूल ने 174 नांमाकन आवेदन फार्म का वितरण हुआ है. इसमें 70 आवेदन स्कूल ने प्राप्त किया है. गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल ने 94 फार्म वितरण किया है. इसमें 38 आवेदन प्राप्त हुआ है. बरही मॉडल स्कूल ने 67 फार्म वितरण किया है. इसमें 15 आवेदन प्राप्त हुआ है. वहीं, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चरही की ओर से 65 नामांकन आवेदन फार्म का वितरण अब तक किया गया है. इसमें नामांकन के लिए 15 आवेदन स्कूल ने प्राप्त किया है.
Also Read: Summer Vacation 2023: झारखंड में इस दिन से शुरू हो जायेगी गर्मी की छुट्टी, देखें पूरी डिटेल्स
सीबीएसई शिक्षकों की होगी पोस्टिंग
उत्कृष्ट स्कूलों में सीबीएसई आधारित पढ़ाई होगी. जिला प्रशासन ने सीबीएसई शिक्षकों की पोस्टिंग को लेकर पहल शुरू की है. दूसरे स्कूलों से सीबीएसई शिक्षकों को उत्कृष्ट स्कूलों में पोस्टिंग किया जाएगा.
डीईओ उपेंद्र नारायण ने बताया कि उत्कृष्ट स्कूलों को संसाधन युक्त बनाया गया है. पहला सत्र जून महीने से चालू होगा. निजी स्कूलों की तरह विद्यार्थियों को शिक्षा देने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी की है. गरीब, असहाय एवं निर्धन परिवार के विद्यार्थी भी निजी स्कूलों की तरह सरकारी विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करेंगे. चारों उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया पूरा करने को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
Also Read: झारखंड के किसानों के खाते में इस दिन आयेगी 14वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपना नाम