Loading election data...

झारखंड उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए आज मेरिट लिस्ट होगी जारी

मेरिट लिस्ट जारी करने के लिए स्कूलों को निर्देश दिया गया है. गुरुवार को स्कूलों में मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी. ज्ञात हो कि राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने सात जून को मेरिट लिस्ट जारी करने का निर्देश दिया था. 12 मई को चयन सूची जारी होनी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2023 9:51 AM

झारखंड जिले में चयनित तीन उत्कृष्ट विद्यालयों में सात जून को मेरिट लिस्ट जारी होनी था, लेकिन नहीं हुई. बच्चों के नामांकन की आस में अभिभावक स्कूलों का चक्कर लगाते रहे. उन्हें बताया गया कि फाइल शिक्षा विभाग में भेजी गयी है, यहां से प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. डीएसइ कार्यालय में बुधवार की शाम तक जिला स्कूल बाबूडीह, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय निरसा व टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित एसएसएलएनटी राजकीय बालिका उच्च विद्यालय की ही लिस्ट भेजी गयी. फाइल तैयार कर उपायुक्त से साइन कराया गया. इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी करने के लिए स्कूलों को निर्देश दिया गया है. गुरुवार को स्कूलों में मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी. ज्ञात हो कि राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने सात जून को मेरिट लिस्ट जारी करने का निर्देश दिया था. 12 मई को चयन सूची जारी होनी है.

11वीं में नामांकन के लिए 800 आवेदन पत्र बांटे गये

मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के साथ ही एसएसएलएनटी राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में 11वीं में नामांकन के लिए आवेदन पत्र बांटा जाने लगा. पांच जून तक 800 फॉर्म बांटे गये है. इसमें से करीब 700 आवेदन प्राप्त हो गये है, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि 11वीं कक्षा में कितनी सीटे होंगी. नामांकन के लिए प्रक्रिया क्या होगी. कारण है कि एसएसएलएनटी को उत्कृष्ट विद्यालय में चयन किया गया है. सीबीएसइ की दिशा निर्देश का पालन करना है. यहीं कारण है अब फाॅर्म बांटने की प्रक्रिया पांच जून के बाद से ही बंद है.

शुल्क का निर्धारण नहीं

एसएसएलएनटी में पहले कक्षा नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई होती थी, लेकिन इसी सत्र से छठी से 12वीं तक की पढ़ाई शुरू की गयी है. पहले नौवीं में नामांकन पर प्रति छात्रा छह माह का शुल्क 120 रुपये चुकाने पड़ते थे, लेकिन अब यह शुल्क लगेगा या नहीं यह भी अभी तक तय नहीं हुई है. डीएसइ सह प्रभारी डीइओ भूतनाथ रजवार ने बताया कि शुल्क को लेकर जल्द ही बैठक की जायेगी.

Also Read: झारखंड : उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन की पहली मेरिट लिस्ट कल होगी जारी

Next Article

Exit mobile version