गणपाइत होरो से बात कर भावुक हुई भाभी, बोली- देखकर मन हल्का हुआ

विजय के पिता अर्जुन होरो का चेहरा चमक रहा था. उन्होंने कहा कि घर लौटने पर विजय का स्वागत किया जायेगा. इस दौरान सुबह से शाम तक उसके घर पर रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2023 9:46 AM

खूंटी : कर्रा प्रखंड के मदुगामा, गुमड़ू और डुमारी गांव में भी बुधवार को जश्न का माहौल था. उत्तराखंड के उत्तरकाशी के टनल से सुरक्षित निकले मदुगामा निवासी गणपाइत होरो से उसकी भाभी देवनेशिया ने बुधवार को वीडियो कॉल पर बात की. देवर से बात कर वह रो पड़ी. लेकिन, यह खुशी के आंसू थे. देवनेशिया ने कहा कि गणपाइत को देख मन हल्का हुआ है. भाभी के अनुसार गणपाइत ने बताया कि मजदूरों को ऋषिकेश ले जाया जा रहा है. वह जल्द ही कर्रा लौटेगा.

देखते ही बन रही थी विजय के पिता के चेहरा की खुशी : गुमड़ू गांव निवासी विजय होरो के परिवार की खुशी देखते ही बन रही थी. परिवार के लोग बेटे के सुरक्षित निकाले जाने के बाद भगवान को याद कर रहे थे. विजय के पिता अर्जुन होरो का चेहरा चमक रहा था. उन्होंने कहा कि घर लौटने पर विजय का स्वागत किया जायेगा. इस दौरान सुबह से शाम तक उसके घर पर रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहा.

Also Read: PHOTO उत्तराखंड सुरंग हादसा: टनल में फंसे झारखंड के मजदूर से उसकी भाभी ने की बात, बताया ठीक है सबकुछ

बच्चों को है चुमरा के लौटने का इंतजार :

डुमारी के चुमरा उरांव के घर पर बुधवार को खुशी का माहौल था. चुमरा के घर पर रिश्तेदारों का आना-जाना शुरू से ही जारी था. पूरा परिवार पूजा-पाठ में लीन था. सभी ईश्वर के प्रति आभार प्रकट कर रहे थे. चमरा उरांव की पत्नी ने बताया कि बच्चों में पिता के आने की उत्सुकता है. उनके वापस लौटते ही घर में जश्न मनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version