Jharkhand News: झारखंड के लिए खुशखबरी है. जल्द ही बुलेट ट्रेन का सपना साकार होगा. धनबादवासियों को जल्द ही बुलेट ट्रेन का सपना पूरा होने की उम्मीद लग रही है. वाराणसी से धनबाद के रास्ते हावड़ा तक बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है और इसे लेकर मंत्रालय गंभीर है. रेल मंत्रालय सात हाईस्पीड रेल बुलेट ट्रेन को लेकर तैयारी कर रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विभाग को आदेश दिये हैं कि जल्द से जल्द निरीक्षण कर डीपीआर तैयार करें.
झारखंड में बुलेट ट्रेन का सपना जल्द ही साकार होने वाला है. धनबादवासियों को जल्द ही बुलेट ट्रेन का सपना पूरा होने की उम्मीद है. वाराणसी से धनबाद के रास्ते हावड़ा के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है और इसे लेकर मंत्रालय गंभीर है. रेल मंत्रालय सात हाईस्पीड बुलेट ट्रेन को लेकर तैयारी कर रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विभाग को आदेश दिया है कि जल्द से जल्द निरीक्षण करें और डीपीआर तैयार करें, ताकि इस परियोजन को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके.
Also Read: 7वीं-10वीं JPSC पीटी का संशोधित रिजल्ट तैयार, झारखंड हाईकोर्ट से JPSC ने रिजल्ट जारी करने की मांगी अनुमति
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विभाग को आदेश दिया है कि जल्द से जल्द निरीक्षण कर डीपीआर तैयार करें, ताकि इस परियोजन को शुरू किया जा सके. गौरतलब है कि इसमें दिल्ली-वाराणसी, मुंबई-नागपुर, दिल्ली-अहमदाबाद, मुंबई-हैदराबाद, चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर, वाराणसी-हावड़ा और दिल्ली-अमृतसर के लिए सर्वेक्षण करने और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए कुछ रेल खंड का निरीक्षण और भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो चुका है.
Also Read: झारखंड के एक प्लस टू हाईस्कूल में मोबाइल टॉयलेट बेकार, खुले में शौच करने 800 मीटर दूर नदी जाते हैं छात्र
वाराणसी-हावड़ा के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन से धनबादवासियों को भी बड़ा तोहफा मिलेगा. इस परियोजना के शुरू होने के बाद रेल यात्री कुछ घंटों में ही सैकड़ों किलोमीटर का सफर कर लेंगे, जबकि इसके साथ ही स्टेशनों का विकास होगा और नये स्टेशन भी बनेंगे. इन स्टेशनों से सिर्फ बुलेट ट्रेन गुजरेगी और वहां पर यात्री अपने ट्रेन को पकड़ पायेंगे. धनबाद के अलावा गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, आसनसोल, और हावड़ा के यात्रियों को फायदा मिलेगा.
Also Read: झारखंड में एक और मॉब लिंचिंग, पंचायत लगा कर लातेहार में युवक को पीटा, मौत
रिपोर्ट: नीरज अंबष्ट