VIDEO: लालपुर से सब्जी विक्रेताओं को हटाया गया, फूटा आक्रोश

सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि वे दूर-दूर से सब्जी लाकर यहां बेचते हैं. एक तरह से वे जनता की सेवा करते हैं. लेकिन नगर निगम उन्हें यहां से खदेड़ रहा है. ऐसी जगह बैठा रहा है, जहां कोई शेड नहीं है. बड़ी संख्या में महिलाएं सब्जी बेचने आती हैं. उनके लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है.

By Mithilesh Jha | April 16, 2024 1:01 PM

रांची के लालपुर इलाके में सड़क पर सब्जी बेचने वालों को वहां से हटाया गया, तो सब्जी विक्रेताओं का आक्रोश फूट पड़ा. बुधवार को सब्जी विक्रेताओं ने संगठित होकर नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें शेड बनाकर नहीं दिया जायेगा, वे अपनी जगह से नहीं हटेंगे. प्रदर्शन करने वालों में ज्यादातर महिलाएं थीं. सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि वे दूर-दूर से सब्जी लाकर यहां बेचते हैं. एक तरह से वे जनता की सेवा करते हैं. लेकिन नगर निगम उन्हें यहां से खदेड़ रहा है. ऐसी जगह बैठा रहा है, जहां कोई शेड नहीं है. बड़ी संख्या में महिलाएं सब्जी बेचने आती हैं. उनके लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है. नगर निगम को पीने के पानी और शौचालय के साथ-साथ शेड भी बनाकर देना होगा. अगर ऐसा नहीं होता है, तो वे लगातार अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version