झारखंड : आज शाम 4.40 बजे बरवाअड्डा हवाईअड्डा पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति

आइआइटी आइएसएम के 43वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रविवार की शाम 4.40 बजे बरवाअड्डा हवाइ अड्डे पहुंचेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2023 1:44 AM
an image

आइआइटी आइएसएम के 43वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रविवार की शाम 4.40 बजे बरवाअड्डा हवाइ अड्डे पहुंचेंगे. आइआइटी आइएसएम के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उप राष्ट्रपति यहां से संध्या 6.00 बजे सड़क मार्ग से काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट, दुर्गापुर के लिए प्रस्थान करेंगे. इस संबंध में शनिवार को उपायुक्त वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार एवं अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) कमलाकांत गुप्ता ने सुरक्षा, विधि एवं शांति व्यवस्था के लिए संयुक्त आदेश जारी किया है.

आइआइटी प्रवेश द्वार से मुख्य कार्यक्रम स्थल तक जोनल व सेक्टर मैजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात

आदेश के अनुसार कार्यक्रम स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल तक जोनल व सेक्टर मैजिस्ट्रेट तथा जोनल व सेक्टर पुलिस ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही मुख्य प्रवेश द्वार, लोअर ग्राउंड के तीनों प्रवेश द्वार, कार्यकारी विभाग के बिल्डिंग गेट, पोस्ट ऑफिस, एटीएम बिल्डिंग, हेल्थ सेंटर जाने वाली मोड, गेस्ट हाउस, नो एंट्री चौराहा, यूजीसी कॉलोनी, सेंट्रल लाइब्रेरी, हेरिटेज बिल्डिंग, एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग, पुराना व्याख्यान हाॅल, साइंस बिल्डिंग समेत पूरे आइआइटी आइएसएम परिसर में दंडाधिकारी एवं पुलिस की मौजूदगी रहेगी. इसके अलावा पार्किंग स्थल, पेनमेन ऑडिटोरियम, कारकेड रखरखाव, सभागार के प्रवेश द्वार, सभागार में टेंट के पास, सभागार के निकासी द्वार, मुख्य द्वार, सेफ हाउस, हॉस्पिटल के पास भी सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किये गये हैं.

डीसी, एसएसपी समेत अन्य करेंगे उपराष्ट्रपति का स्वागत

उपराष्ट्रपति का स्वागत उपायुक्त वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार, आइआइटी आइएसएम के चेयरमैन प्रो प्रेम व्रत, निदेशक प्रो जीके पटनायक, उपनिदेशक प्रोफेसर धीरज कुमार करेंगे.

Also Read: झारखंड : आईआईटी आईएसएम के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल होंगे विशिष्ट अतिथि

हवाइअड्डा के आस-पास के 15 मीटर ऊंची इमारतों में पुलिस बल किये गये तैनात

हवाइअड्डा में हेलीकॉप्टर की सुरक्षा, रनवे, मुख्य द्वार और पार्किंग में सुरक्षा बल मौजूद रहेंगे. इसके अलावा हवाइ अड्डा के चारों दिशा में पड़ने वाले 15 ऊंचे इमारत, वॉच टावर एवं दर्शक दीर्घा में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

इन जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल किये गये तैनात

रणधीर वर्मा चौक से आइआइटी आइएसएम गेट के बीच बिजली सबस्टेशन के पास, गोल्फ ग्राउंड मोड़, हनुमान मंदिर, जिला परिषद मैदान, सुभाष चंद्र चौक, जेसी मल्लिक चौक, पुलिस लाइन गेट के सामने, हाउसिंग कॉलोनी मोड़, डीएसपी विधि व्यवस्था के आवास जाने वाले मोड़, आइएसएम गेट के पास तथा सरायढेला थाना मोड़ पर दंडाधिकारी व पुलिस की मौजूदगी रहेगी.

एसडीओ के प्रभार में जिला नियंत्रण कक्ष रहेगा संचालित

अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक के प्रभार में जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. पूरे रूट की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी.

Also Read: धनबाद : आईआईटी आईएसएम के 43वां दीक्षांत समारोह में छात्रों को उपराष्ट्रपति प्रदान करेंगे गोल्ड मेडल

Exit mobile version