हनुमान जयंती से पहले साहिबगंज में बजरंगबली की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, सामने आया सीसीटीवी VIDEO
एक सीसीटीवी का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि एक शख्स मंदिर के पास आता है. वह पहले हनुमान मंदिर पर लगे पताका को उतारता है. इसके बाद शायद ग्रिल लगे मंदिर के अंदर हाथ डालता है. कुछ देर बाद वह वहां से वापस चला जाता है. उसकी पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गयी है.
Jharkhand Violence News: साहिबगंज जिले में सोमवार तड़के भगवान हनुमान की प्रतिमा को खंडित किये जाने की सूचना के बाद शहर का माहौल बिगड़ गया. सुबह ही लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 80 (NH-80) को तीन घंटे तक जाम कर दिया. शहर में जमकर पथराव हुआ. एक धार्मिक पर भी पत्थर फेंके गये. उसमें आग लगा दी गयी. धार्मिक स्थल में मौजूद दो लोगों के साथ मारपीट की भी सूचना है. प्रतिमा को खंडित करने वाले की पहचान हो गयी है.
1.09 मिनट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
एक सीसीटीवी का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि एक शख्स मंदिर के पास आता है. वह पहले हनुमान मंदिर पर लगे पताका को उतारता है. इसके बाद संभवत: ग्रिल लगे मंदिर के अंदर हाथ डालता है. कुछ देर बाद वह वहां से वापस चला जाता है. 1 मिनट 9 सेकेंड के इस वीडियो के आधार पर ही संभवत: आरोपी की पहचान की गयी है.
Also Read: झारखंड : हनुमानजी की मूर्ति खंडित किये जाने के बाद साहिबगंज में हिंसा, धार्मिक स्थल को जलाया, इंटरनेट सेवा ठप
दोषी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
माहौल को शांत करने के लिए साहिबगंज जिले के उपायुक्त रामनिवास यादव ने लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा है कि असामाजिक तत्व द्वारा सौहार्द बिगाड़ने के लिए गैर जिम्मेदाराना घटना को अंजाम दिया गया है. घटना को अंजाम देने वाले तत्व को चिह्नित कर लिया गया है. जिला प्रशासन उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा.
उपायुक्त ने जिले के लोगों से अपील की है कि वे शांति एवं सौहार्द को बनाये रखें. उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में सदैव साहिबगंज जिले के प्रबुद्ध एवं युवाओं ने हमेशा प्रशासन के साथ सामंजस्य बनाकर काम किया है. ऐसे में जिले वासियों से प्रशासन सहयोग करने की अपेक्षा करता है तथा अपेक्षा करता है कि सभी लोग आपस में शांति एवं सौहार्द के साथ रहें.
साहिबगंज के पटेल चौक के पास स्थित बजरंग बली मंदिर पर लगे पताका को हटाने के बाद क्या करने लगा यह शख्स.#JharkhandNews #Sahibganj pic.twitter.com/YTWSYoF29t
— Mithilesh Jha (@Mithilesh_Jha1) April 3, 2023
जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित, हेल्पलाइन नंबर जारी
जिला प्रशासन ने एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है. 5 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं. लोग इन नंबरों पर फोन करके कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं :- 9631155933, 9006963963, 6436356485, 6436222100, 9939685774, 100.
Also Read: झारखंड में पहली बार 4 जिलों की इंटरनेट सेवा बंद, ऑनलाइन कामकाज का ठप, जानें कब से दोबारा होगी शुरू
इंटरनेट सेवा ठप
उल्लेखनीय है कि साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक के पास स्थित बजरंगबली की प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. देखते ही देखते पूरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात करके स्थिति को नियंत्रित किया गया. जिले में इंटरनेट सेवा भी ठप कर दी गयी है, ताकि किसी प्रकार की अफवाह न फैले.
साहिबगंज में हनुमान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किये जाने के बाद हुई हिंसा. उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिले के लोगों से की शांति बनाये रखने की अपील.#JharkhandNews #Sahibganj pic.twitter.com/pV6Jmf6J2O
— Mithilesh Jha (@Mithilesh_Jha1) April 3, 2023