20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में 28 हजार युवा बने नये मतदाता, इस विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, आज लेंगे ऑनलाइन शपथ

धनबाद में 18 हजार नये युवा मददाता बने हैं, जिन्हें आज जिले में ऑनलाइन शपथ दिलायी जा रही है. इसमें सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन सिंदरी विस क्षेत्र से हुआ है. इसके उपलक्ष्य में आज जिले स्तर पर कई कार्यक्रम हो रहे हैं

धनबाद : कोरोना काल में भी धनबाद में युवा मतदाताओं ने मतदाता सूची में बढ़-चढ़ कर नाम दर्ज कराया. एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले लगभग 28 हजार युवा इस बार संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में मतदाता बने. वैसे इस दौरान धनबाद जिला में मतदाता सूची में 36,943 नये मतदाताओं का नाम जुड़ा. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को नये खासकर युवा मतदाताओं को ऑनलाइन शपथ दिलायी जायेगी.

सिंदरी विस क्षेत्र में सबसे ज्यादा निबंधन :

नवंबर 2021 में ऑनलाइन व ऑफलाइन चले मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में सबसे ज्यादा नये मतदाता सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में बने. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडेय ने बताया : सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में नाम जोड़ने के लिए 11,639 आवेदन आये. जबकि नाम हटाने के लिए 2331 आवेदन आये.

कुल 9308 नये मतदाता बने. निरसा विधानसभा क्षेत्र से नाम जोड़ने के लिए 9868, हटाने के लिए 3834 आवेदन आये. कुल 6034 आवेदन आये. धनबाद विधानसभा क्षेत्र में नाम जोड़ने के लिए 9403, हटाने के लिए 5102 आवेदन आये. कुल 4301 नाम जुड़े. झरिया में 9214 नाम जोड़ने, 7582 नाम हटाने के आवेदन आये. कुल 1632 नये मतदाता बने.

टुंडी विधानसभा क्षेत्र में नाम जोड़ने के लिए 11,254 व हटाने केलिए 2359 आवेदन आये. कुल 6773 नये मतदाता बने. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में नाम जोड़ने के लिए 8,990 व हटाने के लिए 2217 आवेदन आये. कुल 6,773 नये मतदाता बने. पूरे जिला में नाम जोड़ने के लिए 60,368 तथा हटाने के लिए 23,425 आवेदन आये. पूरी प्रक्रिया के बाद कुल 36,943 नये मतदाता बने.

राज्य व जिला स्तर पर होगा कार्यक्रम :

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार को राज्य व जिला स्तर पर कार्यक्रम होगा. धनबाद में अपराह्न एक बजे उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह ऑनलाइन नये मतदाताओं को शपथ दिलायेंगे. कोरोना के कारण इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला व प्रखंड स्तर पर कोई ऑफलाइन कार्यक्रम नहीं होगा.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें