24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather: हजारीबाग में ठंड से बचाव के लिए 10 जगहों पर अलाव, शेल्टर होम में ठहर सकेंगे राहगीर

झारखंड में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. इसी के तहत हजारीबाग शहर के 10 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था दो दिनों में शुरू हो रही है. वहीं, राहगीर और गरीब लोगों को ठंड से बचाने के लिए शेल्टर होम में पूरी व्यवस्था की गयी है.

Jharkhand Weather: झारखंड में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. हजारीबाग में बढ़ती ठंड से बचने के लिए नगर निगम ने कई वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी की है. शहर के सभी क्षेत्रों में चौक-चौराहों पर राहगीरों की सुविधा के लिए 10 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने की तैयारी गयी है. यह व्यवस्था दो दिनों के अंदर की जायेगी.

गरीब परिवार और राहगीरों के लिए शेल्टर होम में पूरी व्यवस्था

इसके अलावा पोस्ट ऑफिस मोड़ स्थित टैक्सी स्टैंड में निर्मित आश्रय गृह (शेल्टर होम) को गरीब परिवार एवं राहगीरों को रात ठहरने के लिए संपूर्ण व्यवस्था की गयी है. इस शेल्टर होम में शहरी क्षेत्र के अलावा दूर-दराज से आनेवाले सभी लोगों के लिए निशुल्क रहने व सोने की व्यवस्था है. इसके लिए राहगीर को बेड, कंबल, गद्दा, स्वच्छ पेयजल, रूम हीटर समेत सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध है. खाना बनाने के लिए किचेन की भी सुविधा की गयी है. इसमें ठहरनेवाले व्यक्ति को सिर्फ आधार कार्ड देना होगा. खाने के लिए शेल्टर होम के बाहर मुख्यमंत्री दाल-भात योजना केंद्र संचालित की गयी है.

शहर में कहां-कहां है शेल्टर होम

हजारीबाग शहर के पोस्ट ऑफिस मोड़ स्टेडियम के पीछे टैक्सी स्टैंड परिसर में तीन मंजिला शेल्टर होम बनाया गया है. यह केंद्र नगर विकास विभाग के डे एनयूएलएम योजना के तहत संचालित है. इसका संचालन जमशेदपुर फरीदा एनजीओ के माध्यम से की गयी है. सरकार इस केंद्र संचालन पर एनजीओ के माध्यम से प्रतिमाह करीब 40 से 45 हजार रूपये खर्च करती है. इस राशि से शेल्टर होम में केयर टेकर का मानदेय, साफ-सफाई, प्रचार-प्रसार, बिजली व्यवस्था, फस्ट एड बॉक्स समेत सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना है. शहर के जहां-तहां सोनेवाले वाले गरीब, राहगीर, असहाय व्यक्ति को उठाकर शेल्टर होम तक पहुंचाने की जिम्मेवारी एनजीओ की है. इस शेल्ट होम में प्रत्येक रात 25 लोगों का ठहरने की व्यवस्था है. इसमें 10 महिला और 15 पुुरुष रह सकते हैं. महिलाओं के रहने पर महिला केयर टेकर की भी व्यवस्था की गयी है.

Also Read: गिरिडीह का खोरीमहुआ सबडिवीजन परिसर बना सेल्फी प्वाइंट, हरियाली और सुंदर साज-सज्जा लोगों को कर रहा आकर्षित

कहां-कहां होगी अलाव की व्यवस्था

बढ़ती ठंड और कंपकपी से बचने के लिए निगम 10 जगह पर अलाव की व्यवस्था करेगी. यह व्यवस्था जिला परिषद चौक, झंडा चौक, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, सदर अस्पताल, इंद्रपुरी चौक, नूरा चौक, कोलघट्टी चौक, आश्रय गृह, मटवारी चौक, कोर्रा चौक चिह्नित किया गया है.

शहर के 10 स्थान पर अलाव लगाने की हो रही तैयारी

इस संबंध में नगर आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने बताया कि बढ़ते ठंड को ध्यान में रखकर शहर के 10 स्थानों पर अलाव लगाने की तैयारी की जा रही है. गरीब असहाय व्यक्तियों के बीच सभी वार्ड पार्षदों के माध्यम से कंबल वितरण किया गया है. दूसरे जिले से आनेवाले राहगीर, शहरी क्षेत्र के गरीब, बेघर परिवारों को ठहरने के लिए आश्रय केंद्र की व्यवस्था की गयी है.

रिपोर्ट: देवनारायण, हजारीबाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें