23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ वज्रपात से 10 साल के बच्चे की मौत, सदमे में बड़ी बहन

पश्चिमी सिंहभूम के तांतनगर ओपी अंतर्गत गितिआदेर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम करीब 4 बजे की है. हादसे के बाद परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तांतनगर लाया, जहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

चाईबासा: झारखंड में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला. पश्चिमी सिंहभूम में शाम के वक्त तेज आंधी व पानी के साथ बादल गरजने लगे. बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर रवि तांती नामक बच्चे की मौत हो गयी. वह सातवीं कक्षा का छात्र था. बताया जा रहा है कि घर की छत में पानी के रिसाव को बंद कर रहा था. इसी दौरान ठनका गिरने से उसकी मौत हो गयी. सदमे से उसकी बड़ी बहन की तबीयत बिगड़ गयी है. अस्पताल में उसे एडमिट कराया गया है. इधर, हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पश्चिमी सिंहभूम जिले के तांतनगर ओपी अंतर्गत गितिआदेर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम करीब 4 बजे की है. हादसे के बाद परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तांतनगर लाया, जहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम रवि तांती उर्फ टोनी था. गितिआदेर निवासी क्षफीकर दास तांती का पुत्र था. बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा है.

बच्चे की मौत से घर में मातम का माहौल है. उसकी बड़ी बहन मंजू तांती की तबीयत बिगड़ गयी है. उसे लोगों ने इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल चाईबासा लाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर दांत नगर ओपी पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चा छत से रिसाव हो रहे पानी को बंद कर रहा था. उसी दौरान घर के पास ही वज्रपात हो गया. बालक उत्क्रमित मध्य विद्यालय तांतनगर की कक्षा 7 में पढ़ता था. आपको बता दें कि सोमवार शाम को अचानक तेज आंधी-पानी और बिजली जोरदार कड़कने लगी. इसी दौरान ठनका गिरने से बच्चे की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें