धनबाद में हुई मॉनसून की पहली बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत
झारखंड के सभी लगभग हिस्सों में मॉनसून प्रवेश कर गया है. धनबाद में भी बुधवार को मॉनसून की पहली बारिश हुई. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. वहीं आज भी बारिश होने की संभावना है.
Dhanbad Weather News: धनबाद जिले में बुधवार को मॉनसून की पहली बारिश हुई. सुबह 7.30 बजे से शुरू बारिश आठ बजे तक हुई. कुछ इलाकों में झमाझम तो कुछ स्थानों में हल्की बारिश दर्ज की गयी. वहीं लोग बारिश का आनंद लेते दिखे. हालांकि दोपहर में धूप निकली और लोगों ने उमस महसूस की. शाम ढलने के बाद आसमान में बादल घिर आये. रात में कुछ इलाकों में बूंदा-बादी भी हुई. बुधवार को अधिकतम तापमान जहां 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा.
झारखंड में मॉनसून के प्रवेश के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दो दिनों में अधिकतम तापमान में छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. 18 जून को जहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री पर आ गया. हालांकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के करीब बना हुआ है. वहीं, मंगलवार को मौसम साफ रहा है, सुबह से ही कड़ी धूप लोगों को परेशान करने लगी थी. तापमान में गिरावट होने के बाद भी दोपहर में गर्मी ने लोगों को पसीने से तर-बतर कर दिया. अपराह्न तीन बजे के बाद आसमान में हल्के बादल दिखे, पर बारिश नहीं हुई.
जून में अब तक 97 प्रतिशत कम हुई बारिश
जून माह में अब तक 97 प्रतिशत कम बारिश रिकाॅर्ड की गयी है. 108.5 एमएम बारिश होनी चाहिए थी. लेकिन अब तक महज 3.7 एमएम बारिश ही रिकॉर्ड की गयी है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना जतायी है.
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि धनबाद में आज यानी 22 जून को भी बारिश के आसार है. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. बताया जा रहा है कि अगले पांच दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है. इसको लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की गयी है. पूरे राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी और आसपास के इलाके में सबसे अधिक बारिश हुई.
Also Read: झारखंड में इस साल क्यों पड़ रही है इतनी गर्मी, जानिए कारण