Jharkhand Weather Updates : झारखंड में सुबह-शाम ठंड लग रही है. हालांकि मंगलवार को प्रदेश के कुछ जिलों में आसमान में हल्के बादल नजर आये. पिछले 24 घंटे की बात करें तो यहां मौसम शुष्क नजर आया. सबसे अधिक तापमान चाईबासा का 32 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जबकि सबसे कम तापमान खूंटी में 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आइए आपको बताते हैं कि आने वाले अगले पांच दिनों में झारखंड में कैसा मौसम रहने वाला है.
रांची स्थित मौसम कार्यालय के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्तरी झारखंड का जो भाग है, यानी संताल परगना, पलामू संभाग और हजारीबाग में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इन इलाकों में अगले दो से तीन दिनों में तापमान दो से चार डिग्री गिर सकता है. इसकी वजह मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के जाने से जो ठंडी हवाएं आएंगी, उस कारण तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
2 फरवरी से तापमान में गिरावट
झारखंड की राजधानी रांची और कोल्हान के इलाकों में 2 फरवरी से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इन इलाकों में भी दो से चार डिग्री तक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि एक जो सिस्टम है बंगाल की खाड़ी में, अभी उसकी जो स्थिति है वो डिप्रेशन के फेज में है. ये डिप्रेशन बुधवार को श्रीलंका के तट पर पहुंच सकता है. इस वजह से अधिकांश झारखंड में बादल देखने को मिले. बुधवार दोपहर तक मध्य और दक्षिणी झारखंड में बादल देखने को मिलेंगे.
3 फरवरी के बाद से तापमान में बढ़ोतरी
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 3 फरवरी के बाद से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. ये जो तापमान में उतार-चढ़ाव है वो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से है. अंडमान सागर के पास जो डिप्रेशन है उसकी वजह से भी तापमान में चेंजेस देखने को मिल रहे हैं.