Jharkhand Weather: झारखंड के इन जिलों में रविवार को भारी बारिश के आसार, वज्रपात की भी संभावना, येलो अलर्ट जारी

25 अगस्त को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, गिरिडीह देवघर, दुमका में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. अगले पांच दिनों तक राज्य के तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

By Sameer Oraon | August 24, 2024 3:27 PM
an image

Jharkhand Mausam रांची : झारखंड में बीते कई दिनों से मॉनसून सक्रिय है. बीते दो दिनों से रांची के भी कई इलाकों में रूक रूक बारिश हो रही है. शुक्रवार शाम को राजधानी में अच्छी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि रविवार को कोल्हान समेत संताल परगना के भी कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.

किन-किन इलाकों में हो सकती है बारिश

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो रविवार यानी 25 अगस्त को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, गिरिडीह देवघर, दुमका में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. इसके अलावा गढ़वा, पलामू और लातेहार में भी जोरदार वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग ने यह भी कहा कि राज्य में अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इस साल राज्य में अच्छी बारिश हुई है, इसलिए सुखाड़ जैसे हालात नहीं हैं.

किस जिले में हुई है अब तक सबसे अधिक बारिश

रांची के मौसम विज्ञान केंद्र की आंकड़ों को मानें तो झारखंड में 1 जून से 23 अगस्त तक 661.7 मिमी वर्षा हुई है. सबसे अधिक वर्षा हजारीबाग में 601.5 मिमी हुई है. पश्चिमी सिंहभूम में 560.6, चतरा में 470.8, देवघर में 453.8, गोड्डा में 497.2, पाकुड़ में 587.2 मिमी बारिश हुई है. अब तक राज्य में निर्धारित लक्ष्य का 82 फीसदी धानरोपनी का काम हो चुका है.

झारखंड में यहां हुई 100 मिमी से अधिक बारिश

पिछले 24 घंटे में गिरिडीह के राजधनवार, जामताड़ा और गढ़वा जिले के नगरऊंटारी में 100 मिमी से अधिक बारिश हुई. धनबाद जिले में भी कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई. वहीं, जमशेदपुर में भी 50 मिमी के आसपास बारिश हुई. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 26 अगस्त को उत्तर-पश्चिमी तथा निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

Also Read: झारखंड में 82 फीसदी धान रोपाई का काम पूरा, इस बार राज्य सरकार नहीं कर सकेगी सूखे का दावा, जानें कारण

Exit mobile version