रांची : झारखंड में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट तो हुई लेकिन मॉनसून की रफ्तार बेहद धीमी है. इससे किसान चिंतित हैं. मौसम विभाग की मानें तो मॉनसून की रफ्तार अगले पांच दिनों तक धीमी ही रहेगी. इस दौरान कहीं भी भारी बारिश का अनुमान नहीं है. बुधवार को सबसे अधिक बारिश गढ़वा जिले धुरकी में हुई. वहां करीब 63 मिमी के आसपास बारिश हुई. इसके अलावा सरायकेला के नीमडीह में 46 और लोहरदगा के कुडू में 36 मिमी बारिश हुई.
आज सभी जिलों में बारिश की संभावना
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 21 जुलाई तक झारखंड के अलग-अलग हिस्से में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं आज के मौसम की बात करें तो सभी जिले में बारिश की संभावना है. हालांकि हजारीबाग, कोडरमा, गढ़वा, पलामू, चतरा, जामताड़ा, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. इस दौरान कई जगहों पर वज्रपात की भी संभावना जतायी गयी है. जिसके लिए एहतियात बरतना जरूरी है.
राजधानी का तापमान गिरा, आज भी हल्की बारिश की संभावना
इधर, सोमवार को बारिश और बादल के कारण राजधानी का का तापमान गिर गया है. सोमवार को यहां का अधिकतम तापमान 28 तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेसि के आसपास रहा. रांची में आज भी हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि अब भी यहां पर औसत से कम बारिश हुई है.
बारिश नहीं होने से कोयलांचल के किसान चिंतित
मॉनसून में अपेक्षा के अनुरूप बारिश नहीं होने से कोयलांचल के किसानों में निराशा है. आषाढ़ महीना खत्म होने में एक सप्ताह बचे हैं, फिर भी यहां की नदियों व खेतों में पानी की कमी है. दामोदर नद में थोड़ी बहुत पानी है, लेकिन सपही नदी अब भी यहां नाले की तरह बह रही है. बारिश की इस बेरूखी ने पिपरवार के किसानों को चिंतित कर दिया है. हालांकि पिछले दो-तीन दिन पूर्व हुई बारिश की वजह से खेतों में नमी जरूर आयी है. जिन किसानों ने रिस्क लेकर बिचड़ों के लिए धान की छिटाई की थी, उनके बिचड़े तैयार हो रहे हैं. कई किसान जिनके पास सिंचाई की सुविधा नहीं है, वे अब धान की छिंटाई कर रहे हैं. किसानों को अब भी पर्याप्त बारिश का इंतजार है, ताकि वे खेतों में बिचड़े की बुआई के लिए कीचड़ कर सकें.
Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड के इन 5 जिलों में अगले 1 से 3 घंटे में गरज के साथ बारिश की चेतावनी