Jharkhand Weather Forecast: चिलचिलाती धूप से धनबाद का पारा पहुंचा 40 डिग्री, 15 अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम?
धनबाद में सोमवार से ही अधिकतम पारा में बढ़ोतरी शुरू हो गयी है. 10 अप्रैल को यहां का अधिकतम पारा 39 डिग्री था. मंगलवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई. आज इस सीजन में पहली बार पारा 40 डिग्री पहुंचा. दिन चढ़ने से पहले ही गर्मी का एहसास शुरू हो गया था.
धनबाद: धनबाद में गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. मंगलवार को यहां अधिकतम पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया. गर्म हवा के थपेड़ों से लोग परेशान रहे. पशु पक्षियों का हाल भी बुरा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों तक यहां पारा 40 डिग्री से अधिक रहने की संभावना है. आज इस सीजन में पहली बार पारा 40 डिग्री पहुंचा. गर्मी बढ़ने के साथ ही खीरा, ककड़ी, सत्तू, लस्सी की बिक्री बढ़ गयी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 15 अप्रैल तक यहां अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच बना रह सकता है.
धनबाद में सोमवार से ही अधिकतम पारा में बढ़ोतरी शुरू हो गयी है. 10 अप्रैल को यहां का अधिकतम पारा 39 डिग्री था. मंगलवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई. आज इस सीजन में पहली बार पारा 40 डिग्री पहुंचा. दिन चढ़ने से पहले ही गर्मी का एहसास शुरू हो गया था. दोपहर होते-होते गर्मी पूरे परवान पर थी. गर्म हवा चलने से लू का एहसास हो रहा था. शाम पांच बजे तक धूप तेज थी. गर्मी से बचने के लिए लोग छांव की तलाश में लगे थे. लोग मुंह में गमछा बांधकर तो कुछ लोग छतरी लेकर चल रहे थे. गर्मी बढ़ने के साथ ही खीरा, ककड़ी, सत्तू, लस्सी की बिक्री बढ़ गयी है.
मौसम विभाग ने धनबाद में अभी गर्मी का प्रकोप जारी रहने की संभावना जतायी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 15 अप्रैल तक यहां अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच बना रह सकता है. गर्म हवा चलती रहेंगी. लोगों को सीधे सूर्य के किरणों के प्रभाव में आने से बचना चाहिए.