Jharkhand Weather: गुमला, लातेहार, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में वर्षा की चेतावनी

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के विभिन्न ‍जिलों की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2023 9:39 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के विभिन्न ‍जिलों की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

डालटेनगंज से ज्यादा तापमान जमशेदपुर का

जमशेदपुर का तापमान डालटेनगंज से ज्यादा हो गया है. डालटेनगंज में आज अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. इसके बाद यहां का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया, जो जमशेदपुर के 36.1 डिग्री सेल्सियस से अधिक है. जमशेदपुर का तापमान आज सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, जबकि डालटेनगंज का 2.3 डिग्री सेल्सियस. हालांकि, डालटेनगंज का न्यूनतम तापमान जमशेदपुर से अधिक रहा. जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि डालटेनगंज का 26.6 डिग्री.

गुमला, लातेहार, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में वर्षा की चेतावनी

गुमला, लातेहार, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में वर्षा की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक से तीन घंटे में इन जिलों में कुछ हिस्सों में वर्षा के साथ वज्रपात भी हो सकता है.

गिरिडीह, पलामू के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

मौसम विभाग ने गिरिडीह और पलामू जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि गिरिडीह और पलामू जिले के कुछ भागों में अगले कुछ घंटों में वर्षा के साथ वज्रपात हो सकती है. इस दौरान मेघ भी गरजेंगे. इसलिए लोग सावधान और सतर्क रहें. घर से बाहर जाना हो, तो मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

रांची के नामकुम में हिनू से ज्यादा वर्षा

राजधानी रांची के नामकुम में हिनू से ज्यादा वर्षा हुई. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के आंकड़ों के मुताबिक, नामकुम में 0.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी, जबकि हिनू में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई.

डालटेनगंज का पारा 36 डिग्री पहुंचा

डालटेनगंज का उच्चतम पारा बढ़कर 36 डिग्री हो गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान इसमें 0.2 डिग्री सेंटीग्रेड की मामूली वृद्धि हुई. डालटेनगंज का आज का अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.1 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक है.

रांची और जमशेदपुर में कितनी हुई बारिश

रांची और जमशेदपुर में क्रमश: 0.2 मिलीमीटर और 16.2 मिलीमीटर वर्षा पिछले 24 घंटे के दौरान हुई. मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी है. इन दोनों जिलों के अलावा हजारीबाग में 2.5 मिलीमीटर, खूंटी में 9.5 मिलीमीटर, रामगढ़ में 4 मिलीमीटर और साहिबगंज में 18.5 मिलीमीटर वर्षा हुई.

साहिबगंज में गरज के साथ हुई बारिश, गर्मी से लोगों को मिली राहत

साहिबगंज जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार की दोपहर तीन बजे से तेज गरज के साथ मूसलाधार बारिश हुई. बारिश से जिले के लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है. बारिश होने से साहिबगंज के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौनी जारी रही.

बारिश नहीं होने से हुसैनाबाद के किसानों की बढ़ी चिंता

हुसैनाबाद. बारिश नहीं होने से किसान परेशान हैं. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी किसानों के बीच खेती को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. जुलाई माह के 11 दिन बीत जाने के बाद भी पर्याप्त बारिश नहीं होने से किसान खेती कार्य को लेकर परेशान हैं. इनका कहना है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बारिश नहीं हुई, तो काफी भयावह स्थिति होगी. पीने के लिए पानी भी मिलना मुश्किल हो जायेगा. खेती कार्य नहीं करेंगे तो क्या खायेंगे. घर कैसे चलेगा, इसकी चिंता सता रही है. सुखाड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. किसान किसी तरह खेतों में बिचड़ा लगा चुके है, लेकिन अब पर्याप्त बारिश नहीं होने से बिचड़ा बचाने की समस्या बढ़ती जा रही है. हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र का मुख्य फसल धान ही है.अधिकांश किसान धान के फसल पर ही आश्रित रहते हैं. वहीं हुसैनाबाद के पूर्वी क्षेत्र के किसान बारिश पर ही निर्भर रहते हैं ,जिस वर्ष अच्छी बारिश होती है उस वर्ष पैदावार भी ठीक होती है. जून जुलाई में अब तक सामान्य वर्षा से कम बारिश होने के कारण किसानों को काफी परेशानी बढ़ हो रही है. लोग भदई फसल भी नहीं लगा पा रहे हैं.

धनबाद में लंबे अंतराल के बाद हुई बारिश, मिली राहत

धनबाद में एक लंबे अंतराल के बाद बुधवार को कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई. इससे लोगों को झुलसाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली. बुधवार को सुबह से मौसम साफ था. दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलना शुरू हुआ. घने काले बादल छाने लगा. अपराह्न ढाई बजे के आस-पास बारिश शुरू हुई. शहर के अधिकांश क्षेत्रों में आधा घंटे से अधिक बारिश हुई. कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई. बारिश से लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिली. पिछले दो-तीन दिनों से यहां दिन में तीखी धूप रह रही है. इस वर्ष अब तक मॉनसून में एक दिन भी झमाझम बारिश नहीं हुई है. औसत से भी कम बारिश होने से अब तक खेतों में कृषि कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. अगले दो-तीन दिनों तक मॉनसून के मजबूत होने की कोई संभावना नहीं बन रही है. आज यहां का अधिकतम पारा 36 रिकॉर्ड किया गया. अगले दो-तीन दिनों के दौरान पारा में कुछ नरमी आने की संभावना है.

जमशेदपुर के कई इलाकों में गर्मी से मिली राहत

बुधवार को बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी समेत शहर के कई इलाकों में बारिश होने से उमस को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. बुधवार दोपहर के समय करीब पौने घंटे में ही 14 मिमी बारिश हुई. हालांकि बुधवार को जमशेदपुर का तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा था, जबकि न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से एक डिग्री ज्यादा था. इधर जमशेदपुर मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार की तरह गुरुवार व शुक्रवार को भी आसमान में बादल रहेंगे और शहर में अलग-अलग कई इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान है, जबकि आगामी 15 और 16 जुलाई को बारिश होने और 17 व 18 जुलाई को जमकर बारिश होने का पूर्वानुमान है.

रांची समेत इन जिलों में आज भी हो सकती है बारिश

झारखंड की राजधानी रांची समेत कुछ जिलों में गुरुवार को बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो रांची के आसपास के जिलों में मेघगर्जन के साथ मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. रांची में देर शाम आज बुधवार को बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. सुबह से तेज धूप थी और गर्मी से लोग परेशान थे. इसके बाद हुई बारिश से लोगों को राहत मिली.

बारिश नहीं होने से छह जिलों की स्थिति ज्यादा खराब

मौसम केंद्र के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि एक जुलाई से अब तक राज्य में करीब 168 मिमी बारिश हुई है. अब तक 296 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. करीब 43 फीसदी कमी है. छह जिलों की स्थिति ज्यादा खराब है.

Next Article

Exit mobile version