लाइव अपडेट
रांची समेत कई जिलों में आज से मौसम रहेगा शुष्क
रांची. उत्तर प्रदेश के रास्ते आ रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर रविवार से कम हो सकता है. मौसम केंद्र के अनुसार, रविवार से मौसम शुष्क रहेगा. पांच और छह अप्रैल को राज्य के दक्षिणी तथा मध्य भाग में बारिश हो सकती है. सात अप्रैल से मौसम शुष्क रह सकता है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर शनिवार को भी राजधानी सहित राज्य के कई इलाकों में रहा. राजधानी में रुक-रुक कर शाम तक करीब चार मिमी बारिश हुई है. तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदलने के कारण तापमान भी गिर गया है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से करीब तीन डिग्री सेसि नीचे चला गया है. शनिवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेसि पहुंच गया. दो अप्रैल से मौसम साफ रहने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान थोड़ा चढ़ेगा.
बारिश से गालूडीह रेलवे अंडर पास में भरा पानी, लोग परेशान
गालूडीह. बीते दो दिनों की बारिश से कच्ची सड़कें कीचड़ से बदहाल हो गयी हैं. वहीं गालूडीह रेलवे अंडर पास में जल जमाव से लोग परेशान हैं. यहां पानी निकासी का रास्ता नहीं है. इस अंडरपास से होकर गालूडीह पीएचसी, धाधकीडीह गांव, स्कूल, उर्दू स्कूल, सुवर्णरेखा, गालूडीह आदिवासी बस्ती, बोधपुर गांव जाने का रास्ता है. कई बार रेलवे के अधिकारियों को आवेदन सौंपकर पानी निकासी की व्यवस्था की मांग की गया, पर पहल नहीं हुई.
दुमका में घंटेभर की बारिश में सड़क पर जमा पानी
दुमका. उपराजधानी दुमका में शुक्रवार रात को एक घंटे की बारिश ने सड़क की सूरत ही बदल कर रख दी. शहर के कुमारपाड़ा चौक के पास सड़क पर कीचड़ आ गया है. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. पैदल आने-जाने वाले लोग सड़क के किनारे से होकर आरपार हो रहे हैं. वहीं, हदहदिया पुल से कुमारपाड़ा जाने वाली सड़क में बारिश का पानी जाम है. इस जगह पर पानी निकासी के लिए कोई नाला नहीं रहने की वजह से पानी एक जगह एकत्रित हो गया है. जिससे पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी हो रही है.
जामताड़ा में पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम
जामताड़ा जिले में शनिवार की देर शाम से मौसम का मिजाज बदल गया है. अचानक आयी धूल भरी आंधी से एक तरफ जहां जिले भर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गयी, वहीं बारिश होने की वजह से मौसम ठंडा हो गया. लोगों को गर्मी में फिर सर्दी का एहसास होने लगा है. बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. देर रात तक बारिश व तेज हवा की वजह से ठंड बढ़ गयी है. शनिवार की देर शाम आंधी ने खूब कहर बरपाया है. धूल भरी आंधी से एक तरफ कई जगह पेड़ गिर गये हैं. लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. देर शाम छह बजे मौसम ने करवट बदला. मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.
बारिश के कारण नालियों में जमा कचरा बनी परेशानी
मिहिजाम. मौसम में आये परिवर्तन से शनिवार की शाम नगर में झमाझम बारिश हुई. बारिश के साथ तेज ठंडी हवाएं भी चल रही थी, जिस कारण कारण लोग अपने घरों में रुकने को मजबूर हो गये. बाजार में अचानक चहल-पहल गायब हो गयी. सड़कों पर सन्नाटे का माहौल देखा जा रहा था. बारिश के कारण नालियों में जमा कचरा एक बार फिर परेशानी का कारण बन रहा था. नगर के मुख्य बाजार सहित अन्य इलाके के नालियों में जमा कचरों को महीने से हटाया नहीं गया है, जिस कारण जल निकासी में बाधा उत्पन्न होती है.
हल्की बारिश ने ही नगर निगम की खुली पोल, सड़क पर बहा नालियों का पानी
कतरास. शनिवार को दोपहर हुई बारिश ने कतरास नगर निगम की पोल खोल दी है. पचगढी शहर की मछली पट्टी में सड़कों पर नाली का गंदा पानी बहने लगा. उसका खमियाजा मछली पट्टी के दुकानदारों को भुगतना पड़ा. कतरास पुलिस ने बताया जाता है कि इसी वर्ष मार्च महीना में नगर निगम द्वारा घर-घर नल जल योजना के तहत पाइप बिछाने के दौरान खेमका पेट्रोल पंप के निकट जमाडा की पाइप फट गयी. उसके तीन दिन बाद आधी-अधूरी मरम्मत कर पानी चालू कर दिया गया, लेकिन एक महीना होने को है, अभी तक पूर्णरूपेण मरम्मत कर गड्ढे की भराई नहीं की गयी है, जिससे आये दिन खेमका पेट्रोल पंप के निकट रानी बाजार मोड़ पास दुर्घटनाएं हो रही हैं. गड्ढे के पानी से प्रदूषण भी फैल रहा है. नाली का मुहाना बंद कर दिया गया है. इस बीच शनिवार को हुई बारिश का पानी मछली पट्टी में सड़कों पर बहने लगा.
बारिश में डीवीसी पाथरडीह ग्रिड ब्रेकडाउन, आठ घंटे गुल रही सरायढेला की बिजली
शनिवार की दोपहर बारिश शुरू होने के साथ डीवीसी का पाथरडीह ग्रिड ब्रेकडाउन हो गया. इससे सरायढेला के एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सबस्टेशन को होने वाली बिजली सप्लाई बंद हो गयी. जेबीवीएनएल के अधिकारियाें के अनुसार दोपहर करीब तीन बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई. इसके 10 मिनट के बाद पाथरडीह से सरायढेला तक आने वाली ट्रांसमिशन लाइन में खराबी आ गयी. शाम चार बजे के करीब बारिश थमने के बाद डीवीसी की ओर से खराबी का पता लगाने के लिए पेट्रोलिंग शुरू की गयी. शाम सात बजे के करीब खराबी का पता चला. इसके बाद डीवीसी की ओर से मरम्मत कार्य शुरू किया गया. रात 10 बजे के करीब खराबी को दुरुस्त कर डीवीसी की ओर से पावर सप्लाई शुरू की गई. पावर मिलने के बाद रात 10 बजे तक सरायढेला के विभिन्न फीडरों से बिजली सप्लाई सामान्य की गई. ऐसे में सरायढेला में रहने वाले लोगों को लगभग आठ घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ा.
जमशेदपुर में बारिश के बाद नाले का पानी घरों में घुसा
जमशेदपुर में शुक्रवार रात बारिश के बाद उलीडीह का देशबंधु लाइन फिर जलमग्न हो गया. नाले का गंदा पानी घरों में प्रवेश कर गया. देशबंधु लाइन में प्रवेश करना मुश्किल हो गया. भाजमो उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना मानगो नगर निगम से उलीडीह के बड़े नालों की नियमित साफ सफाई, नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. इस दौरान भाजमो उलीडीह मंडल महामंत्री गणेश शर्मा, अभिजीत सेनापति, राहुल प्रसाद, प्रदीप महापात्रा, माना महापात्रा एवं देशबंधु लाइन निवासी उपस्थित थे.
झमाझम बारिश से लुढ़का धनबाद का पारा
साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर शनिवार को भी धनबाद में रहा. यहां रुक-रुक कर शाम तक बारिश होती रही. शाम में लगभग दो घंटे तक अधिकांश स्थानों पर झमाझम बारिश हुई. दोपहर की बारिश शुरू होने के साथ डीवीसी का पाथरडीह ग्रिड ब्रेकडाउन हो गया. इससे सरायढेला के एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सबस्टेशन से होने वाली बिजली सप्लाई बंद हो गयी. इधर, लगातार दो दिनों की बारिश से यहां का न्यूनतम पारा गिर कर 19 डिग्री पहुंच गया है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहा. मौसम केंद्र के अनुसार, रविवार से मौसम शुष्क रहेगा. तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदलने के कारण तापमान भी गिर गया है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से करीब तीन डिग्री सेसि नीचे चला गया है.
शनिवार शाम राजधानी में दिखा इंद्रधनुष
जब सूरज की किरणें पानी पड़ती हैं, तो इंद्रधनुष का निर्माण होता है. पिछले कुछ दिनों से झारखंड के कई जिलों में बारिश हो रही है. इस कारण शनिवार को शाम में राजधानी में इंद्रधनुष दिखा. रिफलेकशन के कारण एक साथ दो-दो इंद्रधनुष दिखे.
आज से मौसम साफ होने के आसार
उत्तर प्रदेश के रास्ते आ रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर रविवार से कम हो सकता है. मौसम केंद्र के अनुसार, रविवार से मौसम शुष्क रहेगा. पांच और छह अप्रैल को राज्य के दक्षिणी तथा मध्य भाग में बारिश हो सकती है. इधर शनिवार को राजधानी में रुक-रुक कर शाम तक करीब चार मिमी बारिश हुई है. तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदलने के कारण तापमान भी गिर गया है.