लाइव अपडेट
रांची समेत इन जगहों पर फिर बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने फिर बोकारो, देवघर, धनबाद, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, रांची, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम में बारिश का पूर्वानुमान किया है. अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. वहीं, कुछ स्थानों पर 30-40 किमी की रफ्तार से हवाएं भी देखी जा सकती हैं. मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क किया गया है.
रांची समेत कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, गर्मी से राहत
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रांची समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है.
गिरिडीह में भी कुछ देर में होगी बारिश, वज्रपात को लेकर अलर्ट
गिरिडीह जिले के कुछ भागों में मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान किया है. इस दौरान हल्के बादल गरज सकते हैं. वहीं वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क कर सावधान रहने की सलाह दी है.
गुमला, खूंटी और लोहरदगा में भी गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश के आसार
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक गुमला, खूंटी और लोहरदगा के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. वहीं, कुछ स्थानों पर 30-40 किमी की रफ्तार से हवाएं भी देखी जा सकती हैं. मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क किया गया है.
रांची समेत इन जिलों में बारिश के आसार, वज्रपात की आशंका
बोकारो, रामगढ़ और रांची जिले के कुछ भागों में मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान किया है. विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. वहीं, कुछ स्थानों पर 30-40 किमी की रफ्तार से हवाएं भी देखी जा सकती हैं. मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क किया गया है.
हजारीबाग और कोडरमा में अगले 1-3 घंटे में बारिश के आसार, वज्रपात के लेकर अलर्ट
हजारीबाग और कोडरमा जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. वहीं, कुछ स्थानों पर 30-40 किमी की रफ्तार से हवाएं भी देखी जा सकती हैं. मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क किया गया है.
तीन दिनों बाद चार से पांच डिग्री बढ़ेगा तापमान
रांची. राजधानी सहित राज्य के सभी जिलों में फिर गर्मी बढ़ सकती है. तीन दिनों बाद अधिकतम तापमान चार से पांच डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 31 मई या एक जून को राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है. अभी राजधानी के लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. 29 और 30 मई को राजधानी सहित कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.