धनबाद: झारखंड के धनबाद शहर में रविवार को मौसम का अलग ही मिजाज दिखा. कुछ इलाकों में राहत की फुहार हुई, लेकिन उमस बरकरार रही. कहीं बारिश हुई, तो कहीं सूखा रहा. आइएसएम से गोविंदपुर इलाके में बारिश हुई. आइएसएम से पुलिस लाइन व हीरापुर और उससे आगे पूरी तरह सूखा रहा. वहीं बारिश थमने के बाद से ही उमस ने परेशान करना शुरू कर दिया. मौसम विभाग के विशेषज्ञ अभिषेक आनंद की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रह सकता है. गर्जन, वज्रपात के साथ ही सतही हवा चल सकती है. कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है.
सुबह से छाए हुए थे बादल
झारखंड के धनबाद शहर में रविवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुए थे. हल्की धूप के साथ सुबह की शुरुआत हुई. दिन भर आसमान में बादलों का डेरा रहा. दोपहर करीब 12.30 बजे सरायढेला इलाके में अचानक बारिश शुरू हो गयी. हालांकि 15 मिनट में बारिश थम गयी.
अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट
धूप का असर कम होने के कारण अधिकतम तापमान में दो डिग्री गिरावट दर्ज की गयी है. शनिवार को अधिकतम तापमान जहां 43 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री था, वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री दर्ज किया गया.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में कब तक चलेगी लू, बारिश के कब हैं आसार?
कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के आसार
मौसम विभाग के विशेषज्ञ अभिषेक आनंद की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रह सकता है. गर्जन, वज्रपात के साथ ही सतही हवा चल सकती है. कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है.
Also Read: झारखंड: बोकारो एयरपोर्ट उड़ान के लिए है कितना तैयार? ये है लेटेस्ट अपडेट