19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयलांचल में छठे दिन बारिश से मिली राहत, अभी छाये रहेंगे बदरा, आज हो सकती है बूंदाबांदी

30 सितंबर की रात से धनबाद में रह-रह कर बारिश हो रही थी. खासकर पिछले तीन दिनों के दौरान यहां जम कर बारिश हुई. बुधवार की देर रात तक मूसलधार बारिश से यहां पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जगह-जगह पानी भर गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक यहां का मौसम साफ रहने की उम्मीद है

कोयलांचल में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश से गुरुवार को राहत मिली. आज बहुत कम बारिश हुई. दिन में धूप खिली. हालांकि, शाम में फिर बादल छाये. कहीं-कहीं बूंदा-बांदी भी हुई. 30 सितंबर की रात से धनबाद में रह-रह कर बारिश हो रही थी. खासकर पिछले तीन दिनों के दौरान यहां जम कर बारिश हुई. बुधवार की देर रात तक मूसलधार बारिश से यहां पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जगह-जगह पानी भर गया. खासकर निचले इलाकों में स्थिति भयावह हो गयी थी. कई स्थानों पर कच्चे मकान गिर गये. कई जगहों पर एस्बेस्टस के छज्जा उड़ गया. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था. गुरुवार को सुबह सात बजे के करीब भी कई इलाके में अच्छी-खासी बारिश हुई. आठ बजे के बाद आसमान साफ होने लगा. धीरे-धीरे धूप निकलने लगी. दोपहर होते-होते पूरा आसमान साफ हो गया. आज यहां का अधिकतम पारा 30 तथा न्यूनतम 25 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. आद्रता बढ़ कर 92 फीसदी हो गयी. इससे दिन में गर्मी महसूस हो रही थी.

एक सप्ताह तक होती रहेगी छिटपुट बारिश

शाम ढलते-ढलते आसमान में घने काले बादल छा गये. लगा कि जोरदार बारिश होगी. लेकिन, कुछ इलाका में हल्की बूंदा-बांदी हुई. हवा की गति भी लगभग सामान्य रही. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक यहां का मौसम साफ रहने की उम्मीद है. हालांकि, शुक्रवार व शनिवार को बादल छाये रहने की संभावना है. फिलाहल, पारा में बहुत अंतर आने की संभावना नहीं है. नवरात्र के पहले यहां का अधिकतम 32 से 34 तथा न्यूनतम पारा 24 से 25 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

मौसम में लगातार बदलाव से बीमारों की संख्या बढ़ी

धनबाद में मौसम का मिजाज लगातार बदलने से मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ा हुआ है. खासकर सर्दी, मौसमी बुखार, खांसी के अलावा डेंगू जैसी बीमारी से पीड़ित मरीज ज्यादा आ रहे हैं. बारिश के बाद इन बीमारियों में और इजाफा होने की संभावना है.

नेरो में बारिश से गिरा कच्चा मकान, बेघर हुआ परिवार

गोविंदपुर थाना अंतर्गत देवली ग्राम पंचायत के नेरो गांव निवासी रज्जाक अंसारी का कच्चा मकान बुधवार रात की बारिश में गिर गया. हालांकि घर गिरने से पूर्व ही रज्जाक अंसारी किसी तरह पत्नी एवं दोनों बच्चे के साथ बाहर निकल गए. जबकि सारा सामान मलबे में दब गया. रज्जाक मजदूरी करता है. घर गिर जाने से वह फिलहाल रिश्तेदारों के यहां रह रहा है. ग्रामीण शमीम अंसारी ने इसकी सूचना गोविंदपुर अंचल अधिकारी रामजी वर्मा को दी है . श्री वर्मा ने कहा कि जांच के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा के लिए आपदा प्रबंधन विभाग को अनुशंसा की जाएगी. इधर स्थानीय मुखिया शांतिराम रजवार ने भी बीडीओ से पीड़ित परिवार को आवास दिलाने की मांग की है.

Also Read: लगातार बारिश से बदला उसरी फॉल का नजारा, देखें मनमोहक VIDEO

धैया में सड़क पर जमा पानी निकालने के लिए निगम ने लगाये दो पंप

धैया में सड़क पर जल जमाव से लोग परेशान हैं. स्थिति यह है कि लोग रूट बदल कर गंतव्य तक पहुंच रहे हैं. गुरुवार को बारिश रुकने के बाद नगर निगम ने दो पंप सेट लगाकर पानी निकाला. निगम अधिकारी के मुताबिक आइएसएम के पावर हाउस वाले एरिया से पानी सड़क पर आ रहा है. इसे लेकर ठोस कदम उठाये जा रहे हैं. फिलहाल सड़क पर जमा पानी को निकालने के लिए दो पंप सेट लगाये गये हैं. सड़क का पानी 600 फीट दूर नाला में गिराया जा रहा है. बारिश नहीं हुई तो शुक्रवार को भी पंप सेट लगाकर सड़क का सारा पानी निकाल दिया जायेगा.

Also Read: झारखंड में आफत की बारिश, धनबाद और गांडेय में दीवार गिरने से महिला समेत दो लोगों की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें