धनबाद: धनबाद समेत झारखंड के एक तिहाई जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार चला गया है. शेष जिलों का तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. शनिवार को धनबाद का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. संताल परगना में ज्यादा स्थिति खराब है. पूरे झारखंड में लोग गर्मी से परेशान हैं. आनेवाले दिनों में एक से दो डिग्री तापमान बढ़ सकता है. मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, इस साल पिछले साल से ज्यादा गर्मी रहेगी. ऐसे में लोगों को सचेत रहना होगा. बच्चों और बुजुर्गों पर ध्यान देने की जरूर है.
झारखंड में फिलहाल हीट वेव (लू) की स्थिति नहीं बन रही है, लेकिन 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान वाली स्थिति बनी रहेगी. मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, इस साल पिछले साल से ज्यादा गर्मी रहेगी. ऐसे में लोगों को सचेत रहना होगा. बच्चों और बुजुर्गों पर ध्यान देने की जरूर है. धनबाद में पूर्वाह्न 11 बजे से शाम चार बजे तक विशेष गर्मी रहेगी. इस दौरान बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें और पूरे शरीर को ढंक कर ही बाहर निकलें.
19-20 अप्रैल को कोल्हान में बारिश की उम्मीद है. मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के दक्षिणी जिलों में 19 और 20 अप्रैल को कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. गर्जन के साथ तेज हवा चलने की भी उम्मीद है. कोयलांचल में इस दौरान आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. बारिश की उम्मीद नहीं है.
Also Read: National Lok Adalat: राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 मई को, बैंक लोन समेत इन मामलों का होगा निबटारा