Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के लोहरदगा में बेमौसम बारिश से गिरा तापमान, ठंडी हवाओं से बढ़ी कनकनी

Jharkhand Weather Forecast: लोहरदगा में बारिश के बाद ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ गई. जिससे हर तबके के लोग परेशान हैं. बसंत काल के आगमन होने से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा था, लेकिन बारिश के बाद कनकनी बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2022 4:21 PM
an image

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के लोहरदगा जिले में एक बार फिर से बेमौसम बारिश ने दस्तक दी. बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बीती रात लगभग डेढ़ बजे से जोरदार बारिश शुरू हुई, जो सुबह लगभग साढ़े चार बजे तक जारी रही. सुबह हल्की धूप लोगों को नसीब हुई, परंतु दोपहर लगभग 1 बजे फिर से झमाझम बारिश शुरू हुई जो रुक-रुक कर जारी रही. ठंडी हवा से कनकनी बढ़ गयी है.

बारिश ने बढ़ायी परेशानी

बारिश के कारण सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जरूरी काम के लिए अपने घरों से निकले लोगों को इस बारिश से काफी परेशानी हुई. इधर, बारिश ने सरस्वती पूजा पर भी खलल डाली है. पंडाल निर्माण कर रहे लोगों को बारिश के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पूजा की तैयारी को लेकर ग्रामीण इलाकों से लोग मां सरस्वती की प्रतिमा लेने शहर पहुंचे थे. बारिश के कारण लोग खुद बचते दिखे और मां सरस्वती की प्रतिमा को भी भींगने से बचाने का प्रयास कर रहे थे.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में आज कहां होगी बारिश व ओलावृष्टि, कब से साफ होगा मौसम
बारिश के बाद बढ़ी कनकनी

इधर, बारिश के बाद ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ गई. जिससे हर तबके के लोग परेशान हैं. बसंत काल के आगमन होने से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा था, लेकिन बारिश के बाद कनकनी बढ़ गयी है. ठंडी हवाओं ने लोगों को एक बार फिर से अवाल तापने को मजबूर कर दिया है. लोग दिन में भी अलाव का सहारा लेते दिखे. इसी तरह ग्रामीण इलाकों में भी बदले मौसम का असर दिखा.

Also Read: झारखंड में 12 से 14 साल तक के 23 लाख किशोरों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, कब से शुरू होगा टीकाकरण,ये है अपडेट

रिपोर्ट: गोपी कुंवर

Exit mobile version