22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश से साहिबगंज के राजमहल-तीनपहाड़ मुख्य सड़क पर चार घंटे से परिचालन बाधित, तीन घरों के गिरे दीवार

मूसलाधार बारिश के बाद तीनपहाड़ - राजमहल मुख्य सड़क पर पहाड़ी पानी उतरने के कारण झपाई पुल के समीप लगभग 3 फीट पानी का बहाव तेजी से होने लगा. जिस कारण मुख्य सड़क पर लगभग 4 घंटे तक आवागमन बाधित रही.

साहिबगंज, मो हसामुद्दीन/ सुरज शेखर : साहिबगंज जिले के विभिन्न इलाके में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुकी है. बुधवार की रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के बाद तीनपहाड़ – राजमहल मुख्य सड़क पर पहाड़ी पानी उतरने के कारण झपाई पुल के समीप लगभग 3 फीट पानी का बहाव तेजी से होने लगा. जिस कारण मुख्य सड़क पर लगभग 4 घंटे तक आवागमन बाधित रही. तीनपहाड़ सहित आसपास के 10 से अधिक गांव का जहां अनुमंडल मुख्यालय से संपर्क टूट गया. वही राजमहल की ओर से बोरियों व गोड्डा जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हुई. दूसरे मार्ग से लगभग 30 से 40 किलोमीटर की अतिरिक्त सफर करना पड़ा.

राजमहल तीनपहाड़ की मुख्य लाइफ लाइन सड़क जिसके माध्यम से लोग अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय एवं अनुमंडलीय अस्पताल सहित निबंधन कार्यालय मुख्य रूप से आते हैं. इसके अलावे यही सड़क साहिबगंज गोविंदपुर हाईवे सड़क को जोड़ती है जिससे लोग अपनी लंबी सफर तय करते हैं. राजमहल के दरला गांव का भी संपर्क तीन पहाड़ बाजार एवं राजमहल से टूट गया है. मुख्य सड़क पर दोनों ही दिशा पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही.

आवश्यक सेवाएं भी हुई प्रभावित

एंबुलेंस, स्कूल वाहन ,घरेलू गैस वितरण गाड़ी, पेट्रोल डीजल के टैंकर सहित अन्य वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

दीवार गिरने से महिला घायल

राजमहल प्रखंड क्षेत्र के लालमाटी पंचायत के बेलदारचक पुर्वी टोला में बारिश के कारण सुगिया मोसोमात के मिट्टी के घर का दीवार गिर गया. जिसमें जख्मी हुई है. बताया जा रहा है कि पैर गंभीर चोट आई है. लालमाटी रेल फाटक समीप मो इरशाद के मिट्टी के घर का दीवार गिरने के कारण क्षति हुई है. घर रहने लायक़ नहीं है. वही सैदपुर पंचायत के कन्हैयास्थान में एक महिला के मिट्टी के घर दीवार गिरते हैं ही घर का छत बैठ गया. संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधि मुआवजे को लेकर अंचल प्रशासन से संपर्क कर रहे हैं.

Also Read: साहिबगंज में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज, देवघर तीसरे स्थान पर, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें