Jharkhand weather : झारखंड में एक से तीन तक बारिश का अनुमान
झारखंड में बारिश का अनुमान
रांची : झारखंड में पिछले तीन दिनों से मॉनसून कमजोर है. इस कारण बारिश कम हो रही है. पूरे राज्य में सबसे अधिक दो मिलीमीटर बारिश सिमडेगा के कुरडेग में हुई. मौसम केंद्र, रांची के अनुसार एक से तीन सितंबर तक राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है.
एक सितंबर को उत्तर-पूर्वी तथा दक्षिणी-पूर्वी राज्यों में बारिश हो सकती है. दो सितंबर को रांची के आसपास के जिलों सहित उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी-पूर्वी जिलों में बारिश हो सकती है. तीन सितंबर को कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. चार और पांच सितंबर को मौसम सामान्य रह सकता है.
posted by : sameer oraon