Jharkhand Weather News: कोडरमा के सतगावां में वज्रपात से दो बच्चों की मौत, छत पर नहा रहे थे बच्चे
कोडरमा के सतगावां स्थित गाजेडीह में वज्रपात की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गयी, वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चा को सदर हॉस्पिटल, कोडरमा रेफर कर दिया है. मंगलवार की शाम बच्चे घर के छत पर पानी में खेल रहे थे. इसी दौरान वज्रपात हुआ और इसकी चपेट में तीन बच्चे आ गये.
Jharkhand Weather News (सतगावां, कोडरमा) : कोडरमा जिला अंतर्गत सतगावां थाना क्षेत्र के गाजेडीह में मंगलवार की शाम करीब 4 बजे हुई वज्रपात से दो बच्चों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य बच्चा बुरी तरह घायल हो गया. मृतकों की पहचान 14 वर्षीय डॉली कुमारी पिता अरविंद साव व 14 वर्षीय अजीत कुमार पिता प्रवीण साव निवासी गाजेडीह के रूप में हुई है. वहीं, घायल की पहचान 8 वर्षीय सत्यजीत कुमार पिता अरविंद साव के रूप में हुई है. घायल सत्यजीत की गंभीर स्थिति को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल, कोडरमा रेफर कर दिया गया. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम करीब 4 बजे हल्की बारिश शुरू हुई. इसके साथ हवा व आसमानी बिजली की आवाज सुनाई दे रही थी. इसी दौरान गाजेडीह निवासी डॉली कुमारी, डॉली का भाई सत्यजीत कुमार व चचेरा भाई अजीत कुमार तीनों बारिश की पानी में छत पर स्नान कर रहे थे. छत पर स्नान के क्रम में ही वज्रपात हुई और तीनों बच्चे वज्रपात की चपेट में आ गये.
आनन-फानन में ग्रामीण व परिजन बच्चों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां पहुंचे, जहां डाक्टर ने डॉली व अजीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि सत्यजीत को सदर अस्पताल रेफर किया गया. सत्यजीत की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. परिवार के दो बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना में घर को भी कुछ नुकसान पहुंचा है.
Posted By : Samir Ranjan.