19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather News: बेमौसम बारिश और बर्फबारी से बड़कागांव के किसान हुए चिंतित, खेतों में भरा पानी

jharkhand weather news: बेमौसम बारिश और बर्फबारी से हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र में किसान और व्यवसायी वर्ग खासा चिंतित हैं. खेतों में पानी भर जाने के कारण लगी सब्जियों के खराब होने का नुकसान बढ़ गया है. इस तरह से प्रखंड क्षेत्र में किसानों ने काफी नुकसान की संभावना जतायी है.

Jharkhand Weather News: बेमौसम बारिश का असर हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र में भी देखने को मिला है. बारिश और ओलावृष्टि से खेती-बारी के साथ-साथ किसान और व्यवसायियों को भी नुकसान होने की चिंता सताने लगी है. इस बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है. इससे प्रखंड क्षेत्र में काफी नुकसान की संभावना जतायी गयी है.

बारिश के बाद तापमान में आयेगी गिरावट

बड़कागांव प्रखंड में गुरुवार की मध्य रात्रि से अनायास बारिश होने लगी. यह सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. इस दौरान ओलावृष्टि के साथ जमकर बारिश भी हुई. बर्फबारी और बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आने लगी. बारिश के कारण कई क्षेत्रों में मनाये जाने वाले सरस्वती पूजा भी प्रभावित होने लगी. हालांकि, मौसम विभाग ने 5 फरवरी को आसमान साफ रहने की संभावना जतायी है.

क्या-क्या हुआ नुकसान

बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र में बर्फबारी के साथ-साथ बारिश के कारण किसानों के खेत में लगाये गये सरसो, चना, राहर, प्याज, लहसुन, लौकी, मिर्च, करेला, आलू, मटर आदि सब्जी समेत दर्जनों फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गये. बेमौसम बारिश से प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने काफी नुकसान होने की संभावना जतायी गयी है.

Also Read: Weather Forecast news: झारखंड में 10 फरवरी को फिर बारिश की संभावना, सरस्वती पूजा के दिन कैसा रहेगा मौसम
क्या कहते हैं किसान

कांडतरी के किसान धर्मनाथ कुमार का कहना है कि बेमौसम बारिश होने से प्रखंड में करीब 50-60 एकड़ में लगे टमाटर, कद्दू, मिर्च, करेला, आलू, मटर, सरसों आदि को नुकसान हुआ है. वहीं, किसान ज्ञानचंद महतो ने बताया कि
उन्हें भी काफी नुकसान हुआ है.

राज्य में यलो अलर्ट

मालूम हो कि मौसम विभाग ने 4 फरवरी को बारिश को लेकर राज्य में यलो अलर्ट जारी किया है. यहां पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा गया. राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश हुई है. वहीं, आगामी 10 फरवरी को एक बार फिर बारिश की संभावना जतायी है. बारिश के साथ ही क्षेत्र में ठंड बढ़ने की संभावना है.

रिपोर्ट : संजय सागर, बड़कागांव, हजारीबाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें