17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather News: चैती छठ व्रतियों के लिए मौसम रहेगा सुहाना, 26 मार्च से बारिश की संभावना

चैती छठ व्रतियों के लिए इस बार मौसम मेहरबान रहेगा. 26 मार्च से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है. 26 मार्च को बारिश की संभावना जतायी गयी है, वहीं 27 मार्च को पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहेंगे. 30 मार्च तक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Jharkhand Weather News: लोक आस्था का महापर्व चैती छठ की शुरुआत नहाय-खाय के साथ 25 मार्च से हो रही है. बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में यह व्रत लोग पूरी आस्था के साथ करते हैं. 26 मार्च यानी रविवार को कृत्तिका नक्षत्र और प्रीति योग में व्रती पूरे दिन उपवास रहकर संध्या काल में खरना की पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण करेंगे. इसी के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जायेगा. लेकिन इस कठिन व्रत के दौरान इस बार मौसम व्रतधारियों का भरपूर साथ देगा. कारण है कि 26 मार्च को बारिश होगी, वहीं 27 मार्च को अस्ताचलगामी सूर्य को जब लोग अर्घ्य देंगे उस दिन आसमान में बादल छाये रहेंगे. 28 मार्च को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर जब व्रती पारण करेंगे, उस दिन आसमान साफ हो जायेगा. इससे छठ व्रतधारियों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी.

रविवार से बदलेगा मौसम का मिजाज, 30 मार्च तक रहेगा असर

मौसम का मिजाज रविवार से फिर बदल सकता है. इसका असर तीन दिनों तक रह सकता है. 30 मार्च तक राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र, रांची की माने, तो 26 मार्च को राज्य के दक्षिणी यानी पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा के अलावा पश्चिमी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन और ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बारिश हो सकती है.

यलो अलर्ट जारी

मौसम केंद्र ने 26, 27 और 28 मार्च को यलो अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर राज्य के पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भाग में तेज गति की हवा चल सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 30 मार्च तक राजधानी और आसपास के इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

Also Read: Jharkhand Weather Update News: आज से आसमान रहेगा साफ, 26 मार्च को फिर बारिश की संभावना

जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 35़2 डिग्री सेल्सियस

इधर, शुक्रवार को जमशेदपुर शहर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम था, जबकि न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें