Weather News: झारखंड में सरस्वती पूजा की तैयारी के बीच झमाझम बारिश से बढ़ी ठिठुरन, पूजा पंडालों को नुकसान
Jharkhand Weather News: झारखंड के साहिबगंज में अहले सुबह से तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई. जिससे ठंड व कनकनी बढ़ गयी. दिनभर हवा और बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा. बारिश के कारण सरस्वती पूजा के पंडाल को नुकसान पहुंचा.
Jharkhand Weather News: झारखंड के साहिबगंज जिले में शुक्रवार अहले सुबह लगभग 03:25 बजे से ही गरज के साथ बारिश होने लगी. इससे पूर्व देर रात्रि से ही आसमान में काले बादल छाये थे और बादल गरज के साथ बिजली चमक रही थी. अहले सुबह से तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई. जिससे ठंड व कनकनी बढ़ गयी. दिनभर हवा और बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा. बारिश के कारण सरस्वती पूजा के पंडाल को नुकसान पहुंचा.
बारिश से जनजीवन प्रभावित
साहिबगंज में सब्जी बाजार में सब्जी भी प्रतिदिन की तरह नहीं आयी. सुबह 08 बजे तक शहर का विभिन्न चौक चौराहा खाली था. सब्जी मण्डी में भी दुकानदार व छिटपुट दुकानदार ही नजर आये. जिले में 50.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया. तापमान गिरकर 13 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस था.
Also Read: Basant Panchami 2022: झारखंड में सरस्वती पूजा कल, कोरोना व महंगाई के बीच मूर्तिकारों की क्या है पीड़ा
छाता और प्लास्टिक बना सहारा
अचानक मौसम का मिजाज बदलने व बारिश होने से लोग छाता व प्लास्टिक और रेन कोट का सहारा लेकर घरों से बाहर निकले. दुकानदार तेज हवा के बीच प्लास्टिक त्रिपाल बांधकर दुकान लगाये. स्कूल जाने वाले छात्र छात्राएं व कार्यालय जाने वाले कर्मी व अपने गन्तव्य को जाने वाले लोग रेन कोट व छाता का सहारा लेकर अपने-अपने गन्तव्य स्थल की ओर गए.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के लोहरदगा में बेमौसम बारिश से गिरा तापमान, ठंडी हवाओं से बढ़ी कनकनी
तेज आंधी व बारिश में पूजा पंडाल को नुकसान
अहले सुबह तेज हवा व बारिश होने से कई सरस्वती पूजा पंडाल व विवाह समारोह के पंडाल को काफी नुकसान पहुंचा. कई तैयार पंडाल बारिश और हवा में गिर गये. तेज हवा के कारण कई घरों की छतों पर रखी पानी टंकी के ढक्कन सहित अन्य सामान उड़ गये. मूर्तिकारों को भी तैयार प्रतिमा को बारिश से बचाकर रखना पड़ा. जिले के कई छोटे सरस्वती पूजा संघ के सदस्यों को बारिश होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग वैज्ञानिक डॉ बीके मेहता ने बताया कि आज और कल भी बारिश होने का अनुमान है.
रिपोर्ट: नवीन कुमार