बे मौसम बरसात से लोहरदगा के किसानों को भारी नुकसान, सब्जी और गेहूं की खड़ी फसल बर्बाद

किसानों का कहना है कि महंगे खाद एवं बीज लेकर खेतों में सब्जी की खेती लगाए हैं. कुछ सब्जियों की खेती के पौधे हरे भरे हो गए हैं तो कुछ अंकुरित हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 22, 2023 1:03 AM

लोहरदगा जिले में चार दिन से हो रहे बे मौसम बरसात से खेतों में लगी फसल को नुकसान हुआ है. खेतों में लगा टमाटर, लहसुन, गोभी, नेनुआ, कद्दू , करेला सहित अन्य फसलों को नुकसान हुआ है. किसानों को आशंका है कि ओला पड़ने से और भी नुकसान होगा. गेहूं की खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जायेगी. हालांकि जिले में अब तक किसी क्षेत्र में ओला का प्रकोप नहीं हुआ है. लेकिन बेमौसम बारिश ने खेतों में लगी सब्जियों की खेती को बर्बाद कर दिया है.

स्थिति यही रही, तो किसानों की कमर टूट जायेगी. किसानों का कहना है कि महंगे खाद एवं बीज लेकर खेतों में सब्जी की खेती लगाए हैं. कुछ सब्जियों की खेती के पौधे हरे भरे हो गए हैं तो कुछ अंकुरित हुए हैं. ऐसे में खेतों में पानी जमने से पूरा खेती ही बर्बाद हो जायेगी.

किसानों का कहना है कि प्रायः मार्च महीने में बारिश नहीं होती और इसी भरोसे खेतों में महंगे खाद एवं बीज लेकर कृषि से आय की संभावना को लेकर खेतों में लगा दिया गया है. लेकिन मौसम की मार से पूरा फसल बर्बाद होने के कगार पर है. फसलों को बचाने के लिए कृषि वैज्ञानिक द्वारा तैयार फसलों में दवा छिड़काव की सलाह दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version